लखनऊ में दूसरे धर्म की युवती से प्रेम के चलते युवक की हत्या, भाई ने शादी के बहाने घर बुलाया था
मामला लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र के हातानूर बेग का है. मृतक की पहचान 28 साल के अली अब्बास के रूप में हुई है. वह पिछले 4 साल से पड़ोस में रहने वाली लड़की से कथित तौर पर प्रेम संबंध में था.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक 28 साल के युवक की कथित तौर पर प्रेम संबंध के कारण हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है मृतक का पड़ोस में रहने वाली दूसरे समुदाय की लड़की से अफेयर था. इससे नाराज़ लड़की के भाई ने युवक को शादी की बात करने के बहाने घर बुलाया. आरोप है कि इसके बाद बेरहमी से पीट-पीट कर युवक को अधमरा कर दिया गया. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन सिर से अधिक खून बहने के कारण उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
इंडिया टुडे से जुड़े अंकित मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र के हातानूर बेग का है. मृतक की पहचान 28 साल के अली अब्बास के रूप में हुई है. वह पिछले 4 साल से पड़ोस में रहने वाली लड़की से कथित तौर पर प्रेम संबंध में था. अली के घर वालों का आरोप है कि लड़की के भाई हिमालय प्रजापति ने उसे ‘शादी तय करने’ की बात कहकर घर बुलाया था. लेकिन वहां पहले से मौजूद सोनू और सौरभ प्रजापति ने उस पर हमला कर दिया. तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों और ईंट से उसके सिर पर वार किए.
इसके बाद गंभीर हालत में अली को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक अली के परिवार में माता-पिता, तीन बहनें और एक छोटा भाई है. पिता ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. पुलिस मामले में शिकायत दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
मामले को लेकर डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, “मृतक का नाम अली अब्बास है. कुछ लड़कों ने पीछे से हमला कर दिया था. सिर पर वार होने के बाद वह गिर पड़ा था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और उसे अस्पताल लेकर गए. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.”
अधिकारी ने आगे बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वीडियो: लखनऊ की फेमस Model Chaiwali पर पुलिस ने क्या 'कार्रवाई' की थी, पता चल गया