पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘कार्यवाहक प्रधानमंत्री’ जैसा बर्ताव कर रहे हैं. बुधवार, 8 अक्टूबर को उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गृह मंत्री से बचने की सलाह तक दे डाली. यही नहीं, उन्होंने गृह मंत्री की तुलना मीर जाफर से कर दी. मीर जाफर बंगाल के नवाब सिराजुद्दोला का मिलिट्री जनरल था, जिसने प्लासी के युद्ध में नवाब को धोखा दिया था. इसी के बाद बंगाल पर अंग्रेजों का राज स्थापित हुआ ता.
ममता बनर्जी ने अमित शाह को 'एक्टिंग पीएम' क्यों कहा?
West Bengal की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने गृह मंत्री Amit Shah की जमकर आलोचना की. उन्होंने तंज कसते हुए अमित शाह को 'Acting Prime Minister' तक करार दे दिया.


इंडिया टुडे से जुड़े इंद्रजीत कुंडू की रिपोर्ट के मुताबिक, ममता ने अमित शाह पर अटैक करते हुए कहा,
"वे (अमित शाह) एक एक्टिंग पीएम की तरह काम कर रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को सब पता है. मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है. हम प्रधानमंत्री से गुजारिश कर सकते हैं कि उन पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, एक दिन वे मीर जाफर की तरह आपके खिलाफ हो जाएंगे! सावधान रहें."
उन्होंने यह भी कहा,
“BJP (भारतीय जनता पार्टी) इस देश को बर्बाद कर देगी. मैंने पहले भी कई सरकारें देखी हैं, लेकिन इतनी घमंडी और तानाशाही सरकार कभी नहीं देखी. उन्हें याद रखना चाहिए कि कल वे सत्ता में नहीं होंगे. कुछ भी परमानेंट नहीं है.”
ममता बाढ़ग्रस्त उत्तरी बंगाल का दौरा कर वापस राजधानी कोलकाता लौटी हैं. उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को भी आड़े हाथों लिया. आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर ‘अमित शाह के प्रभाव में’ काम कर रहा है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा,
"मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लागू करने के नाम पर चुनाव आयोग जो कुछ भी कर रहा है, वो शाह के इशारे पर कर रहा है, जो कार्यवाहक प्रधानमंत्री की तरह बर्ताव कर रहे हैं. बदकिस्मती से प्रधानमंत्री को उनके सभी कर्मों की जानकारी है."
सीएम ममता ने बाढ़ और त्योहारों के दौरान SIR कराने के चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि उनके नेता बंगाल आते हैं और कहते हैं कि हम वोटर लिस्ट में से 1 लाख नाम काटेंगे. उन्होंने पूछा कि क्या ऐसी प्राकृतिक आपदा में 15 दिन में SIR हो सकती है, जब बारिश और त्योहार हैं. ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से सवाल किया कि क्या वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) का आयोग है या लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का आयोग है.
वीडियो: देवेंद्र फडणवीस ने कहा, अनिल कपूर की 'नायक' फिल्म ने उन्हें नेता बनने के लिए किया था इंस्पायर