केरल के कोल्लम जिले में नेशनल हाईवे-66 (NH-66) का नया बना हिस्सा टूटकर धंस गया. इसमें कारें और एक स्कूल बस फंस गईं. NH-66 महाराष्ट्र के पनवेल से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाता है. अभी नया कंस्ट्रक्शन हुआ ही था कि रिटेनिंग वॉल गिर गई, जिससे गहरे गड्ढे हो गए. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर लोगों ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने क्या कुछ कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.
हाईवे का नया हिस्सा ढहा, फंस गई स्कूल बस, लोगों ने नितिन गडकरी को ट्रोल किया
Kerala में NH-66 के एक हिस्से पर नया कंस्ट्रक्शन हुआ था. यही हिस्सा धंस गया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)












.webp)







