The Lallantop

CDS के जेट गिरने वाले बयान पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, खरगे बोले- 'देश को गुमराह किया'

Congress के अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने भारत की सैन्य तैयारियों पर एक समीक्षा करने की मांग की है. CDS General Anil Chauhan ने जेट गिरने के दावे पर जो बयान दिया, उसके बाद खरगे ने सरकार को भी घेरे में लिया.

Advertisement
post-main-image
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना. (PTI)

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के जेट गिरने के दावों पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान के जवाब के बाद देश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार को निशाने पर ले लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश को गुमराह किया है. खरगे ने मांग की है कि भारत की सैन्य तैयारियों की समीक्षा होनी चाहिए.

Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान लगातार दावे करता है कि उसने भारत के फाइटर जेट मार गिराए हैं. भारत ने हर बार इन दावों को खारिज किया है. शनिवार, 31 मई को ब्लूमबर्ग से बात करते हुए CDS जनरल चौहान ने पाकिस्तान के इन दावों पर बात की.

उन्होंने कहा,

Advertisement

"मुझे लगता है कि जो महत्वपूर्ण है वो ये नहीं है कि जेट को गिराया गया, बल्कि ये है कि उसे क्यों गिराया गया."

उन्होंने भारत के 6 जेट गिरने के दावों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा,

"बिल्कुल गलत. और ये वो जानकारी नहीं है, जैसा मैंने कहा महत्वपूर्ण है, जो महत्वपूर्ण है वो ये कि वे क्यों गिरे? हमारे लिए यह ज्यादा अहम है. और उसके बाद हमने क्या किया? यह ज्यादा महत्वपूर्ण है."

Advertisement

CDS जनरल चौहान के इन बयानों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने एक व्यापक रणनीतिक समीक्षा पर जोर दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा,

"सिंगापुर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के इंटरव्यू के मद्देनजर कुछ बहुत अहम सवाल हैं, जिन्हें पूछे जाने की जरूरत है. ये सवाल तभी पूछे जा सकते हैं, जब संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए. मोदी सरकार ने देश को गुमराह किया है. युद्ध का कोहरा अब छंट रहा है."

मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा,

"हमारे वायुसेना के पायलट दुश्मन से लड़ते हुए अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे. हमें कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन हमारे पायलट सुरक्षित हैं...हम उनके दृढ़ साहस और बहादुरी को सलाम करते हैं. हालांकि, एक व्यापक रणनीतिक समीक्षा समय की मांग है. कांग्रेस पार्टी कारगिल समीक्षा समिति की तर्ज पर एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति से हमारी रक्षा तैयारियों की व्यापक समीक्षा की मांग करती है."

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉनल्ड ट्रंप के सीजफायर कराने के दावे पर सफाई देने के बजाय चुनाव में बिजी हैं. और सशस्त्र बलों की वीरता का श्रेय ले रहे हैं. उन्होंने डॉनल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर किए गए दावों पर भी सवाल उठाया.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉनल्ड ट्रंप के सीजफायर कराने के दावे पर सफाई देने के बजाय चुनाव में बिजी हैं. खरगे ने पीएम मोदी पर सेना की बहादुरी का क्रेडिट लेने का भी आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने सीजफायर की शर्तों का खुलासा करने की भी मांग की है.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप परिवार की कंपनी ने पाकिस्तान से क्या डील की?

Advertisement