The Lallantop

'UPSC टॉपर्स की लिस्ट' लेकर महिला 5 स्टार होटल में घुसी, फिर 6 महीने वहीं रही, बड़ा कांड हुआ है

महिला की पहचान 45 साल की कल्पना त्रिम्बकरव भागवत के रूप में हुई है. वो अपनी मां के साथ जालना रोड पर ‘एंबेसडर होटल’ में पिछले छह महीने से रह रही थी. इस होटल में एक दिन रुकने का चार्ज करीब 7000 रुपये बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को महिला के बारे में सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली थी.

Advertisement
post-main-image
महिला खुद को IAS बातकर 6 महिने से 5 स्टार होटल में रह रही थी. (फोटो- इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक महिला ने खुद को 'IAS अधिकारी' बताकर फाइव स्टार होटल को अपने निजी घर की तरह इस्तेमाल किया. महंगा रूम रेंट होने के बावजूद वो इस होटल में 6 महीने तक रही. होटल मैनेजमेंट उसे ताकतवर IAS अधिकारी समझ उसकी सेवा में लगा रहा. मैडम मौज काटती रहीं. इस दौरान उसकी मां भी उसके साथ होटल में रही. बाद में पुलिस को महिला के बारे में कहीं से टिप मिली. जांच हुई तो फर्जी IAS की पूरी पोल-पट्टी खुल गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. तब जाकर होटल वालों को मुक्ति मिली. मामला तब और गंभीर हो गया जब महिला के कथित तौर पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान से कनेक्शन होने का पता चला.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की पहचान 45 साल की कल्पना त्रिम्बकरव भागवत के रूप में हुई है. वो अपनी मां के साथ जालना रोड पर ‘एंबेसडर होटल’ में पिछले छह महीने से रह रही थी. इस होटल में एक दिन रुकने का चार्ज करीब 7000 रुपये बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला ये रेंट भरते हुए होटल में रुकी हुई थी. बाद में पुलिस को महिला के बारे में सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली थी. इसके बाद सिडको पुलिस होटल पहुंची थी जहां से उन्होंने कल्पना को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने कल्पना के बैग की तलाशी ली. उन्हें बैग में 2017 यूपीएससी सिलेक्शन की लिस्ट की एक फोटो कॉपी मिली. इसमें उसका नाम 333 नंबर पर था. जांच करने पर पता चला कि वो लिस्ट तो फर्जी थी. महिला के आधार कार्ड के साथ भी छेड़छाड़ करने की बात सामने आई है. आगे की जांच में यह भी पता चला कि एक अफगानी शख्स अशरफ खलील से उसके करीबी रिश्ते हैं. अशरफ का भाई आवेद है, जो पाकिस्तान में रहता है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को जांच में पता चला कि इन दोनों के जरिये कल्पना के अकाउंट में मोटी रकम ट्रांसफर की जाती रही है. उसके फोन में भारत के वीजा के लिए अप्लाई किए गए कई एप्लिकेशन के फोटो मिले हैं.

पुलिस के मुताबिक कल्पना भागवत ने कई बार जयपुर और दिल्ली का सफर किया. वो खुद को IAS बताती और लोगों के सामने दावा करती कि विद्युत मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मीटिंग के लिए जाती रहती है. वो लोगों से ये भी कहती कि बिना किसी डॉक्यूमेंट के उन्हें वीजा दिला सकती है. ऊंचे पदों पर ट्रांसफर भी करा सकती है. 

यह भी पढ़ें: शक में पति ने पत्नी की हत्या की, फिर लिपस्टिक से लिखा 'I Love You', एक नाम और मोबाइल नंबर

Advertisement

मामले को लेकर डीसीपी प्रशांत स्वामी ने बताया,

'कल्पना के पास पुणे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति का एक प्रमाण पत्र भी था, जिसमें उन्हें 'सर्वश्रेष्ठ IAS अधिकारी' बताया गया था. फिलहाल उस प्रमाण पत्र की भी जांच की जा रही है.'

रिपोर्ट के मुताबिक मामला महाराष्ट्र ATS और खुफिया विभाग तक पहुंच चुका है. दोनों कल्पना से पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या कल्पना के बड़े नेताओं से भी संबंध हैं. और क्या उसके प्रेमी का परिवार भी पाकिस्तान में ही रहता है.

वीडियो: धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने पहली बार शेयर की भावुक पोस्ट

Advertisement