The Lallantop

महाराष्ट्र में सरकारी डॉक्टर ने आत्महत्या की, हथेली पर लिखा- 'पुलिस इंस्पेक्टर रेप करता था'

महिला डॉक्टर ने कथित तौर पर अपने हाथ में लिखा कि पिछले पांच महीने में उनके साथ 4 बार बलात्कार किया गया.

Advertisement
post-main-image
आरोपी SI को निलंबित कर दिया गया है. (फोटो- X/इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक सरकारी अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर होटल के कमरे में मृत पाई गईं. डॉक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पीड़िता ने अपनी हथेली पर कथित सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी पर पांच महीने तक उनके साथ रेप करने का आरोप लगाया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़ी करिश्मा सौरभ कलिता की रिपोर्ट के मुताबिक सुसाइड नोट में डॉक्टर ने लिखा कि PSI गोपाल बडाने ने पांच महीने तक उनके साथ कई बार रेप किया. पीड़िता ने ये भी लिखा कि पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत बांकर ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. डॉक्टर ने नोट में लिखा था,

"पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल बडाने मेरी मौत का कारण है. उसने मेरा चार बार रेप किया. उसने मुझे पांच महीने से अधिक समय तक बलात्कार, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का शिकार बनाया."

Advertisement

घटना सामने आने के बाद, पुलिस ने महिला डॉक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डॉक्टर के हाथ पर लिखे सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. सुसाइड नोट की प्रमाणिकता साबित करने और सभी कानूनी प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए ये जांच होगी.

महिला ने ये भी लिखा कि वो अत्यधिक तनाव में थी. नोट में उन्होंने अनुरोध किया कि मामले की जांच की जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि बडाने को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है.

महायुति सरकार पर पुलिस को बचाने का आरोप

गुरुवार, 23 अक्टूबर रात को हुई आत्महत्या के बाद से राज्य में राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. राज्य कांग्रेस नेता विजय नमदेवराव वडेट्टीवार ने आत्महत्या को लेकर सत्तारूढ़ महायुति सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा,

Advertisement

"जब रक्षक ही भक्षक बन जाए! पुलिस का कर्तव्य है रक्षा करना, लेकिन अगर वो स्वयं एक महिला डॉक्टर का शोषण कर रहे हैं, तो न्याय कैसे होगा? इस लड़की ने पहले शिकायत दर्ज की थी, फिर भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? महायुति सरकार बार-बार पुलिस को संरक्षण देती है, जिससे पुलिस की अत्याचार बढ़ रहे हैं."

mh
विजय नमदेवराव वडेट्टीवार का पोस्ट.

उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने डॉक्टर की आत्महत्या की घटना की पूरी जांच का आश्वासन दिया है. भाजपा विधान परिषद सदस्य और राज्य महिला अध्यक्ष चित्रा वाघ ने कहा,

"ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने सतारा पुलिस अधीक्षक से बात की है. FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एक आरोपी सतारा के बाहर है, और उसे गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने भी इस घटना का संज्ञान लिया. आयोग ने कहा कि उसने पुलिस को डॉक्टर की शिकायत पर एक्शन ना लिए जाने की जांच करने का निर्देश दिया है.

वीडियो: महाराष्ट्र के भिवंडी से एक अमेरिकी नागरिक धर्म परिवर्तन के आरोप में गिरफ्तार, पुलिस ने क्या कहा?

Advertisement