The Lallantop

एमटेक किया, IT कंपनी में लगी बढ़िया नौकरी, साथ ही लगी एक ऐसी लत, घरों में करने लगा चोरी

आरोपी आशीष रेड्डी हर बार चोरी करने के लिए चंद्रपुर से नागपुर बस से आता. खाली घरों की रेकी करता फिर सही समय देखकर चोरी को अंजाम देता. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से बनाए गए स्केच और कुछ इंटेल की मदद से उसे पकड़ लिया है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी के पास कुल 2.33 लाख की कीमत का सामान जब्त किया है. (फोटो- आजतक)

एक M. tech पासआउट शख्स को सामान्य रूप से आप किस तरह के पेशे में देखेंगे. एक इंजीनियर? एक सॉफ्टवेयर डेवलपर? कुछ अलग करने का जज्बा हो तो अपना बिजनेस? लेकिन महाराष्ट्र में एक M. Tech ने ऐसा पेशा चुना जिसकी उम्मीद उससे किसी ने नहीं की थी. आशीष रेडी मल्ला नागपुर के घरों में चोरी करता हुआ पकड़ा गया है. आरोपी आशीष ने M.Tech की पढ़ाई के बाद पुणे और नागपुर की IT कंपनियों में बढ़िया नौकरी भी की है. मगर बुरी संगत में उसे जुए की लत लग गई. जुआ खेलने के लिए वह कर्जा लेने लगा था, लेकिन इसे चुकाने के उसके पास पैसे नहीं थे. इसलिए उसने चोरी का रास्ता चुना.

Advertisement

आशीष महाराष्ट्र के चंद्रपुर का रहने वाला है. उसकी उम्र 25 साल है. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आशीष ने जुए के चक्कर में 23 लाख रुपये गंवा दिए थे. कर्जा लौटाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे, तो उसने पैसों का जुगाड़ करने के लिए चोरी का रास्ता चुना. आशीष ने चोरी के लिए नागपुर का इलाका चुना. क्योंकि दो साल पहले आशीष नौकरी के लिए नागपुर में ही रहता था. इसलिए उसे इलाके की पूरी समझ थी. घरों से लेकर गलियों तक सबकी अच्छी जानकारी थी. इसलिए इस इलाके को अपना टारगेट बनाया.

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा गया है कि आशीष हर बार चोरी करने के लिए बस से चंद्रपुर आता. खाली घरों पर निशान लगाता. फिर मुनासिब समय देखकर चोरी को अंजाम देता. वह अब तक पांच घरों में चोरी कर चुका है. हाल ही में धंतोली क्षेत्र में रहने वाली शीतल चिंतलवार के घर चोरी के बाद आशीष पकड़ा गया. शीतल की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. CCTV फुटेज देखकर आरोपी का स्केच तैयार किया गया. जिसके बाद खोज शुरू हुई. पुलिस को आशीष के बारे में कुछ इंटेल भी मिले थे.

Advertisement

इनके आधार पर पुलिस ने आशीष को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने नागपुर के अन्य इलाकों में भी चोरी की बात स्वीकार की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने आशीष के पास से 15 हजार रुपये नगद, 32 ग्राम सोना, 200 अमेरिकी डॉलर, 100 यूरो और लोहे की छड़ समेत कुल 2.33 लाख की कीमत का सामान जब्त किया है. मामले की जांच चल रही है.

वीडियो: ओडिशा में समंदर किनारे Beach पर गैंगरेप, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement
Advertisement