The Lallantop

'अभी मुख्यमंत्री शिंदे हैं, लेकिन चुनाव के बाद... ' अमित शाह ने CM चेहरे को लेकर इशारा कर दिया है

Maharashtra Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महायुति गठबंधन के सीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
post-main-image
(तस्वीर-इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महायुति गठबंधन के सीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा कि अभी तो हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं. चुनाव के बाद हम सभी बैठकर इसपर विचार-विमर्श करेंगे. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर जमकर निशाना साधा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रविवार, 10 नवंबर को अमित शाह ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ BJP का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर कहा,

"महाराष्ट्र में महायुति की सरकार का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं. एकनाथ शिंदे हमारे मुख्यमंत्री हैं. चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, तीनों पार्टियां इकट्ठा बैठकर तय करेंगी. इस बार हम सीएम चुनने के लिए शरद पवार को मौका नहीं देंगे. शरद पवार को झूठी कहानियां बनाने की आदत है. लेकिन इस बार उनकी कहानियां काम नहीं करेंगी."

Advertisement

घोषणा पत्र जारी करते समय मंच पर अमित शाह के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे. वहीं, सुधीर मुनगंटीवार, अश्विनी वैष्णव, विनोद तावड़े, आशीष शेलार और चंद्रशेखर बावनकुले जैसे BJP नेता भी इस मौके पर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: BJP के मैनिफेस्टो में महंगाई से राहत देने का वादा, 10 पॉइंट में मेन-मेन बातें जान लीजिए

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं 23 नवंबर को वोटों की गिनती कर रिजल्ट जारी किए जाएंगे. महाराष्ट्र में अभी एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 145 सीटें चाहिए होती हैं. 2019 के चुनाव में BJP को 105 सीटें मिली थीं. वहीं शिवसेना को 56, NCP को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना NDA गठबंधन से अलग हो गई थी.

Advertisement

वीडियो: गृह मंत्री अमित शाह पर लगाए गए कनाडा के आरोपों को भारत ने बेतुका बताया

Advertisement