The Lallantop

"CM हाउस को शापित करने के लिए गाड़े गए भैंसों के सींग", संजय राउत के बयान पर बवाल

Varsha Bungalow Controversy: संजय राउत ने अंधविश्वास के साथ-साथ एक साजिश का भी आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि सीएम हाउस को तोड़ने का फैसला लिया गया है. इस मामले पर CM Devendra Fadnavis और उपमुख्यमंत्री Eknath Shinde ने भी प्रतिक्रिया दी है.

post-main-image
संजय राउत ने कहा के महारष्ट्र के सीएम हाउस को तोड़ने की साजिश चल रही है. (फाइल फोटो: इंडिय़ा टुडे)

देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं. साउथ मुंबई में एक सरकारी बंगला है जिसका नाम है वर्षा बंगला (Varsha Bungalow). ये राज्य के मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास है. लेकिन फिलहास CM फडणवीस यहां नहीं रहते हैं. यहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रहते हैं. फडणवीस फिलहाल अपने पुराने आवास 'सागर' में रहते हैं. विपक्षी दल शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने इस मामले पर एक ऐसा बयान दिया कि सुर्खियां बन गईं.

दरअसल, राउत ने कहा है कि फडणवीस 'अंधविश्वास' की वजह से 'वर्षा' में जाने से बच रहे हैं. नासिक में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा,

ऐसी चर्चा है कि एकनाथ शिंदे जब कामख्या गए थे, तब वहां भैंसो की बलि दी गई थी. उन भैंसों की सींगों को वर्षा बंगले के परिसर में गाड़ा गया है. ऐसा उस परिसर को श्रापित करने के लिए किया गया है. ताकि मुख्यमंत्री की कुर्सी शिंदे के अलावा किसी और के पास ना जाए. और चली भी जाए तो दूसरा व्यक्ति इस पद पर ज्यादा दिन तक टिक ना पाए.

ये भी पढ़ें: 'BJP के कई नेता हमारे साथ गठबंधन चाहते', संजय राउत का नया बयान आया है

जून 2022 से नवंबर 2024 तक शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहें. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, राउत ने आगे कहा,

फडणवीस खुद भी कह चुके हैं कि वो वहां रहने में असहज हैं. उन्होंने कहा कि यदि वो वहां शिफ्ट हो भी गए तो वहां सोएंगे नहीं. मैं अंधविश्वास में नहीं मानता लेकिन वर्षा बंगला के कर्मचारियों के बीच कानाफूसी हो रही है. इसलिए इसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. महाराष्ट्र अपने प्रगतिशील मूल्यों और महात्मा फुले, प्रबोधनकर ठाकरे और संत गाडगे बाबा जैसे नेताओं के लिए जाना जाता है. ये लोग अंधविश्वास के खिलाफ खड़े थे. क्या हम वाकई आज ऐसी कहानियों को अपनी राजनीति पर हावी होने दे रहे हैं?

"बंगला तोड़ने की साजिश…"

राउत की थ्योरी यहीं नहीं थमी. उन्होंने एक और गंभीर आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा,

जो हुआ है वो ‘वर्षा ’को ध्वस्त करने और एक नया बंगला बनाने के लिए हुआ है. मेरे पास विश्वसनीय जानकारी है. इसलिए मैं ये सवाल उठा रहा हूं. कुछ चल रहा है. पूरी इमारत को ध्वस्त करने, जगह को खोदने और वहां एक नया बंगला बनाने के लिए.

CM Fadnavis का जवाब

मुख्यमंत्री फडणवीस ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अंधविश्वास के सवाल पर उन्होंने कहा है कि ये बेतुकी बाते हैं और ऐसी अफवाहों पर जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है. 'वर्षा' में शिफ्ट होने को लेकर उन्होंने कहा,

एकनाथ शिंदे जब वर्षा बंगला खाली करेंगे, तब मैं वहां चला जाउंगा. वहां कुछ छोटी-मोटी मरम्मत भी की जा रही है. इस बीच, क्लास 10 में पढ़ने वाली मेरी बेटी ने आग्रह किया है कि उसकी परीक्षाओं के बाद ही हम वहां शिफ्ट हों. यही कारण है कि मैं अभी तक वहां नहीं गया हूं.

Eknath Shinde ने क्या कहा?

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अंधविश्वास के आरोपों पर कहा कि राउत को ऐसी चीजों का ज्यादा अनुभव होगा, इसलिए वो ऐसे बेतुके आरोप लगा रहे हैं. शिंदे ने कहा कि उन्हें इस मामले पर बयान देना जरूरी नहीं लगता.

भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने इस मामले को लेकर राउत पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने जादू-टोनावाले का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि वर्षा बंगला मुख्यमंत्री का आवास है और महाराष्ट्र की मुकुटमणि है, तो फिर उसे विकसित करने में क्या हर्ज है.

वीडियो: संजय राउत पर पलटवार करते हुए PM मोदी ने कांग्रेस को सुना दिया