महाराष्ट्र के अमरावती में दो युवकों ने शादी समारोह के बीच में दूल्हे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी वहां से भागने लगे. पूरी घटना ड्रोन कैमरे में कैद हो गई है. वीडियोग्राफर ने 2 किलोमीटर तक ड्रोन कैमरे से हमलावरों का पीछा किया. हालांकि अंत में आरोपी भागने में सफल हो गए.
दूल्हे को चाकू मारकर भाग रहा था, शादी वाले ड्रोन ने हमलावर संग 'कांड' कर दिया
Amravati Groom Attacked: ड्रोन की फुटेज में आरोपियों का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने फुटेज जब्त कर ली है और कहा है कि यह वीडियो आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सबूत साबित होगा. बताया जा रहा है कि पूरा विवाद शादी में डीजे पर नाचते समय शुरू हुआ था.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मामला अमरावती के बडनेरा इलाके का है. यहां के तिलक नगर के रहने वाले सुजल राम समुद्रे की सोमवार, 10 नवंबर को शादी थी. शादी का समारोह चल ही रहा था, तभी अचानक रात 9:30 बजे के करीब राघो जितेंद्र बक्षी नाम का युवक दूल्हे के पास पहुंचा और उस पर चाकू से हमला कर दिया. युवक ने दूल्हे की बाईं जांघ और घुटने के पास तीन बार हमला किया. इससे दूल्हे के पैर से खून बहने लगा. अचानक हुए हमले से समारोह में भगदड़ मच गई.
धक्का लगने से शुरू हुआ विवादलोग जल्दी से हमला करने वाले की तरफ दौड़े. तब तक वह भागने लगा. इस बीच आरोपी ने दूल्हे के पिता रामजी समुद्रे पर भी चाकू से हमला करने की कोशिश की. इसके बाद आरोपी बाहर की ओर भागा, जहां एक दूसरा युवक बाइक लेकर तैयार खड़ा था. कई लोग उसे पकड़ने के लिए पीछे दौड़े, लेकिन तब तक वह बाइक पर बैठकर फरार हो गए. हालांकि तब तक शादी में बुलाए गए वीडियोग्राफर ने ड्रोन कैमरे से पूरी घटना कैद कर ली थी.
इसके बाद वीडियोग्राफर ने ड्रोन कैमरा आरोपियों के पीछे लगा दिया. हाइवे पर 2 किलोमीटर तक ड्रोन से ही उनका पीछा किया. अंत में आरोपी भागने में सफल रहे. हालांकि ड्रोन की फुटेज में आरोपियों का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने फुटेज जब्त कर ली है और कहा है कि यह वीडियो आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सबूत साबित होगा. बताया जा रहा है कि पूरा विवाद शादी में डीजे पर नाचते समय शुरू हुआ था. कथित तौर पर आरोपी को नाचते समय धक्का लग गया था. इसी मामूली सी बात को लेकर उसकी दूल्हे से बहस हो गई. इसके बाद गुस्से में आकर उसने दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें- स्कूल में ब्लास्ट हुआ, हड़कंप मच गया, फिर पता चला बच्चों ने…
पुलिस ने शुरू की जांचबहरहाल, घटना की शिकायत पर बडनेरा पुलिस स्टेशन में BNS की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने ड्रोन फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं घायल दूल्हे को तत्काल रिम्स हॉस्पिटल, अमरावती में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत स्थिर है, लेकिन जांघ पर गहरे घाव हैं. लोगों ने पूरी घटना पर ड्रोन ऑपरेटर की सूझबूझ की तारीफ की है. लोगों का कहना है कि उसकी समझदारी से पुलिस को अहम सबूत मिला है.
वीडियो: गुजरात: बैन के बावजूद कारोबारी के बर्थडे पर शराब पार्टी हुई, बेटे ने पुलिस पर हमला कर दिया




















