The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Karnataka Anekal Private School Blast, Brainy Stars International School Statement

स्कूल में ब्लास्ट हुआ, हड़कंप मच गया, फिर पता चला बच्चों ने...

कर्नाटक के अनेकल जिले के एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार सुबह लगभग 10:10 बजे तेज आवाज सुनाई दी थी. अधिकारियों को जांच के दौरान ‘लक्ष्मी पटाखों’ के बिखरे हुए अवशेष मिले.

Advertisement
Karnataka Anekal Private School Blast, Brainy Stars International School Statement
प्रतीकात्मक तस्वीर.
pic
रिदम कुमार
12 नवंबर 2025 (Updated: 12 नवंबर 2025, 02:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के अनेकल जिले के एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार 11 नवंबर को धमाकों की आवाज सुनाई दी. ये धमाकों की आवाज बॉयज टॉयलेट से आई. इस धमाको को भी राजधानी दिल्ली के लाल किले पर हुए ब्लास्ट से जोड़कर देखा जाने लगा. लेकिन सच्चाई इससे कोसो दूर है. पूरे प्रकरण पर स्कूल प्रशासन का बयान सामने आया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बिंगीपुरा स्थित ब्रेनी स्टार्स इंटरनेशनल स्कूल की है. धमाकों के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. डरे हुए बच्चे और टीचर्स किसी अनहोनी की आशंका से क्लासेज से बाहर भाग निकले. सूचना पाकर पुलिस और इमरजेंसी दल विस्फोट के कारणों की जांच के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गए.

अधिकारियों को जांच के दौरान ‘लक्ष्मी पटाखों’ के बिखरे हुए अवशेष मिले. इससे पता चला कि यह हमला नहीं था बल्कि कुछ बच्चों की शरारत थी. पुलिस के मुताबिक, स्कूल मैनेजमेंट ने टॉयलेट के अंदर पटाखे फोड़ने के लिए जिम्मेदार छात्रों की पहचान कर ली है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने छात्रों को ऐसी खतरनाक शरारतों से बचने की चेतावनी दी है.

उधर, पूरे प्रकरण पर स्कूल मैनेजमेंट का बयान भी सामने आया है. सहायक स्कूल प्रशासक डॉ. जयप्रकाश ने आधिकारिक बयान में कहा, 

“मंगलवार सुबह लगभग 10:10 बजे हमें स्कूल के टॉयलेट से तेज आवाज सुनाई दी. हम फौरन जांच करने गए और पाया कि कुछ छात्रों ने बचे हुए दीपावली के पटाखे जलाए थे. इस घटना के लिए जिम्मेदार छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है.”

डॉ. जयप्रकाश ने आगे बताया कि उन्होंने मंगलवार को ही लोकल पुलिस स्टेशन को खबर कर दी थी. लेकिन बुधवार को एक पैरंट ने भी पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच की. उन्होंने पैरंट्स को वास्तविक घटना के बारे में भी बताया. 

उनके मुताबिक, ऑनलाइन वीडियो देखने के बाद बच्चों को अपनी गलती का एहसास हुआ. लेकिन अब इस मामले को बम विस्फोट के रूप में पेश किया जा रहा है, जो सच नहीं है. वह साफ करना चाहते हैं कि ऐसा कोई विस्फोट नहीं हुआ था.

वीडियो: लाल किला से पहले दिल्ली के इन जगहों पर हो चुका है ब्लास्ट, सरोजनी से लेकर कनॉट प्लेस तक का नाम शामिल

Advertisement

Advertisement

()