The Lallantop

महाकुंभ जा रहे पिकअप की SUV से टक्कर, मां-बेटे और नाना की मौत, 10 घायल

पिकअप Prayagraj में MahaKumbh जा रही थी. मृतकों में मां-बेटे और नाना शामिल हैं. वहीं, पिकअप ड्राइवर मृतका का पति ही है. उसने कहा कि वो लोग कुंभ स्नान करने और वहां फलों की दुकान लगाने जा रहे थे.

Advertisement
post-main-image
पिकअप और SUV की भिडंत. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

मध्य प्रदेश के सतना जि़ले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां महाकुंभ के लिए लोगों को प्रयागराज ले जा रहे एक मिनी ट्रक (पिकअप) और एक SUV कार में टक्कर हो गई (Mahakumbh Pick up collides with SUV). इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हो गए. घटना के बाद सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया. हालांकि, बाद में पुलिस ने जाम खुलवा भी लिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना ज़िले के मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर सतना-चित्रकूट राज्य राजमार्ग पर 9 फ़रवरी की रात लगभग डेढ़ बजे हुई. जिसके बाद पिकअप पलट गया था. इस पिकअप में ही मृतक सवार थे. उसमें लदा सामान सड़क पर बिखर गया. इन मृतकों की पहचान महेंद्र पटेल (52) और उनकी बेटी मनीषा पटेल (31) और मनीषा पटेल के बेटे जितेंद्र पटेल (11) के रूप में हुई है. यानी मृतकों में मां-बेटे और नाना शामिल हैं.

घटना के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया था. हालांकि, पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप को हटावाया और रास्ता साफ कराया. मझगवा थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि पिकअप लोगों को मध्य प्रदेश के जबलपुर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए ले जा रहा था. वहीं, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) में सवार लोग प्रयागराज से चित्रकूट होते हुए दमोह जा रहे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें - राहुल द्रविड़ की कार का एक्सीडेंट, ऑटो ने मारी टक्कर

थाना प्रभारी ने आगे बताया कि दोनों वाहनों में सवार दस अन्य लोग घायल हो गए. उनका सतना ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, हादसे में घायल 30 साल के पिकअप ड्राइवर जितेंद्र पटेल ने बताया कि उसे पता ही नहीं चला, गाड़ी कैसे भिड़ गई. दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में उसने कहा कि वो रीवा में नई गढ़ी तहसील के जुरमनिया गांव में रहने वाला है.

ड्राइवर जितेंद्र पटेल ने आगे बताया कि वो जबलपुर से पत्नी मनीषा, बेटे विवेक और ससुर महेंद्र पटेल को लेकर कुंभ स्नान करने और वहां फलों की दुकान लगाने जा रहा था. रास्ते में अंधेरा था, इसलिए ये हादसा हो गया.

Advertisement

(न्यूज़ एजेंसी PTI के इनपुट के आधार पर)

वीडियो: रायपुर रोड एक्सीडेंट में 3 लड़कों पर गाड़ी चलाने वाली 'विदेशी महिला' का क्या हुआ?

Advertisement