The Lallantop
Advertisement

राहुल द्रविड़ की कार का एक्सीडेंट, ऑटो ने मारी टक्कर, पूर्व क्रिकेटर का गुस्से वाला वीडियो वायरल!

Rahul Dravid Car Accident: दिग्गज क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच Rahul Dravid का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें द्रविड़ काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Rahul Dravid, Car Accident, Accident
एक्सीडेंट के बाद गुस्से में नजर आए राहुल द्रविड़ (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
5 फ़रवरी 2025 (Updated: 5 फ़रवरी 2025, 11:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid). दिग्गज क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल (Rahul Dravid Viral Video) हो रहा है. जिसमें द्रविड़ काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. गुस्सा क्यों? तो उनकी कार की एक ऑटो, जिसे आम बोलचाल की भाषा में पिक अप भी कहा जाता है, उससे टक्कर हो गई है. अब वो चाहे कोई आम इंसान हो या फिर क्रिकेट इतिहास के सबसे शांत इंसानों में से एक, कार पर डेंट आ जाए तो फिर गुस्सा तो आ ही जाता है. और ऐसा ही कुछ हुआ 'द वॉल' के साथ भी.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दिग्गज क्रिकेटर ऑटो ड्राइवर से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. घटना 4 फरवरी की है. जब बेंगलुरु में शाम 6.30 बजे के करीब द्रविड कहीं जा रहे थे.  इसी दौरान हाई ग्राउंड्स ट्रैफिक पुलिस स्टेशन थाना क्षेत्र के पास उनकी कार की ऑटो से टक्कर हो गई. वीडियो में दोनों लोग एक दूसरे से कन्नड़ में कुछ कहते हुए दिखाई देते हैं. ये बातें हमारी समझ में तो नहीं आईं. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि द्रविड़ ऑटो ड्राइवर से कहते दिख रहे हैं कि टक्कर के बाद उनकी कार में डेंट हो गया है.

फिलहाल, इस मामले में अभी तक कोई भी पुलिस शिकायत नहीं की गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में कहा, ‘यह छोटी घटना थी, जिसे मौके पर ही सुलझाया जा सकता था. और शायद ऐसी ही हुआ भी होगा. फिलहाल हमें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: ईगो दिखा रहे संजू सैमसन का कटेगा पत्ता, टीम में आ रहा है ये ओपनर

रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ ने जाते समय ऑटो ड्राइवर से उसका फोन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भी लिया. बताते चलें कि राहुल द्रविड़ ने साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे. उनके हेड कोच रहते हुए ही टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. और 11 साल के से आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था. हालांकि द्रविड़ का कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप के बाद ही समाप्त हो गया था. जिसके बाद गौतम गंभीर को टीम का नया हेड कोच बनाया गया था. राहुल द्रविड़ अब IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के तौर पर नजर आएंगे.

वीडियो: भारतीय हॉकी स्टार ललित उपाध्याय का भौकाली इंटरव्यू

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement