मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लोकल नेता मनोहर लाल धाकड़ को एक महिला के साथ हाईवे पर कथित तौर पर सेक्स करते हुए देखा गया. वीडियो मंगलवार, 13 मई को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का है. एक्सप्रेसवे पर लगे हाई-सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, जो अब वायरल हो चुकी है.
एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नेता का वीडियो आया, BJP को सफाई देनी पड़ गई
वीडियो में दिख रही सफेद कार Madhya Pradesh के नेता Manohar Lal Dhakad के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस मामले में एक पॉलिटिकल एंगल भी जुड़ गया है. धाकड़ की पत्नी सोहन बाई वार्ड नंबर 8 से बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य हैं.

इंडिया टुडे से जुड़ीं अमृतांशी जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में मनोहर धाकड़ अपनी कार को सड़क किनारे खड़ा कर महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं. ये सब एक बेहद बिजी एक्सप्रेसवे पर खुलेआम हुआ.
वीडियो सामने आने के बाद भानपुरा पुलिस ने 23 मई को मनोहर धाकड़ और एक अन्य आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (सार्वजनिक अश्लीलता), 285 (जिससे जान-माल का खतरा हो) और 3(5) (सामूहिक अपराध) के तहत FIR दर्ज कर ली है. मनोहर धाकड़ फरार है और पुलिस उसे पकड़ने में लगी हुई है.
परिवहन विभाग के रिकॉर्ड से पता चला है कि वीडियो में दिख रही सफेद कार मनोहर लाल धाकड़ के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस मामले में एक पॉलिटिकल एंगल भी जुड़ गया है. धाकड़ की पत्नी सोहन बाई वार्ड नंबर 8 से बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य हैं. इस राजनीतिक संबंध की वजह से मामला और तूल पकड़ रहा है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस जीतू पटवारी ने मनोहर लाल धाकड़ के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर लिखा,
"मंदसौर के बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ भी 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखे! भाजपा 48 घंटे बाद भी इसलिए नहीं हटा रही, क्योंकि एक्शन लेते ही जिला पंचायत में बहुमत से दूर होने का खतरा! कुर्सी के लिए कुकर्म भी सहेंगे!"

दरअसल, मंदसौर में बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 9 है, जबकि कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 8 है. मनोहर लाल धाकड़ की वजह से अगर समीकरण बदला तो बीजेपी मंदसौर जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हाथ धो सकती है.
हालांकि, बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने साफ किया है कि मनोहर धाकड़ बीजेपी का प्राथमिक सदस्य नहीं है. दीक्षित ने सफाई देते हुए कहा,
"मनोहर लाल धाकड़ बानी गांव का निवासी है, लेकिन वे भाजपा के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं. उनकी पत्नी सोहन बाई जिला पंचायत सदस्य हैं."
रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो नए आठ लेन की सड़क पर रिकॉर्ड किया गया लगता है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर इस तरह की हरकतें ना केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि समाज की मर्यादा और सार्वजनिक व्यवस्था को भी ठेस पहुंचाती हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना के बाद मनोहर धाकड़ को धाकड़ महासभा युवा संघ के राष्ट्रीय मंत्री पद से भी हटा दिया गया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन धाकड़ ने यह फैसला संगठन की साख बनाए रखने के लिए लिया.
वीडियो: इंदौर में लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप में कोच गिरफ्तार, मोबाइल से मिले कई अश्लील वीडियो