The Lallantop

हाथ लगाते ही सड़क उखड़ गई, विधायक ने तुरंत किया ठेकेदार को फोन, वो बोला- 'खुद बनवा लो... '

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की ये घटना है. विधायक रामसिया भारती ने जब मरम्मत होने के अगले दिन सड़क का निरीक्षण किया तो मटेरियल उखड़कर हाथ में आ गया.

Advertisement
post-main-image
मध्य प्रदेश के बड़ामलहरा से कांग्रेस विधायक रामसिया भारती. (फोटो-स्क्रीनग्रैब)

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कांग्रेस विधायक रामसिया भारती ने खराब सड़क के लिए ठेकेदार और MPRDC के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जनता के पैसों से हो रहे निर्माण में ऐसी लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सड़क की मरम्मत में इस्तेमाल किए गए मटेरियल को लेकर ये बात कही.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, छतरपुर के बड़ामलहरा इलाके में बमनोरा से हीरापुर जाने वाली सड़क के 8 किलोमीटर लंबे हिस्से की मरम्मत का काम चल रहा था. बड़ामलहरा की कांग्रेस विधायक रामसिया भारती इस सड़क के निरीक्षण के लिए पहुंचीं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, उन्होंने मरम्मत के बाद सड़क के एक छोटे हिस्से को अपने हाथ से उखाड़ने की कोशिश की. तो मटेरियल उखड कर हाथ में आ गया. इसके बाद उन्होंने तुरंत अधिकारियों को फ़ोन लगाया. 

विधायक ने क्या कहा?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, रामसिया भारती ने बताया कि सड़क की मॉनिटरिंग ठीक से नहीं हो रही है. उन्होंने ठेकेदार से फ़ोन पर बात करते हुए कहा,

Advertisement

सड़क निर्माण के लिए मटेरियल की सप्लाई में कोई रोक नहीं है. लेकिन इस तरह का काम खराब परिस्थिति को दिखाता है. ये किस तरह से काम हो रहा है कि आते-जाते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बाइक वाले भी फिसल रहे हैं. 

road mp
सड़क का मटेरियल हाथ में पकड़े विधायक और अन्य लोग | फोटो: आजतक

सड़क की मरम्मत का ठेका छतरपुर के सुभाष पांडे को दिया गया था. जब रामसिया भारती ने ठेकेदार से बात की तो उसने दो टूक जवाब दिया. विधायक ने दावा किया कि सुभाष ने उनसे कहा, “आपको सड़क बनवाना हो तो खुद बनवा लो." इस बात पर रामसिया भड़क उठीं. उन्होंने इस मामले को विधानसभा में भी उठाने की बात कही. 

अब जांच होगी?

इस मामले में रामसिया भारती ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब विभाग के लोग ही अपने काम में लापरवाही बरतेंगे तो इससे जनता का भरोसा कमज़ोर होगा. उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने भी इस मामले पर अपनी चिंता व्यक्त की है. ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से इस सड़क पर गड्ढे हैं, जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

Advertisement

वीडियो: मध्य प्रदेश के वायरल वीडियो में सीएसपी हिना खान ने भीड़ कंट्रोल करने के लिए लगाए जय श्री राम के नारे

Advertisement