The Lallantop

युवक को 'मशहूर' होना था, मोबाइल टावर पर चढ़ गया, वो भी मुख्यमंत्री आवास के पास

Madhya Pradesh के Bhopal में एक युवक टावर के ऊपरी हिस्से पर चढ़ गया. जिसके बाद अफरातफरी मच गई. पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा.

post-main-image
भोपाल में नशे की हालत में एक शख्स टावर पर चढ़ गया. (इंडिया टुडे)

आजकल सस्ती शोहरत पाने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करने का चलन सा हो गया है. इसके लिए लोग तमाम नियम कायदे को किनारे लगा देते हैं. यहां तक की अपनी जान को जोखिम में डालने से भी बाज नहीं आते हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से ऐसी ही एक खबर आई है. यहां एक युवक को मशहूर होने की ऐसी सनक चढ़ी कि वो एक मोबाइल टावर के ऊपरी हिस्से पर चढ़ गया.

युवक ने फेमस होने के लिए जगह भी बड़ी खास चुनी थी. भोपाल का पॉलिटेक्निक चौराहा. यह इलाका बेहद सेंसेटिव माना जाता है. क्योंकि यहां से कुछ ही दूरी पर मुख्यमंत्री आवास है. उसके टावर पर चढ़ने से अफरा-तफरी मच गई. तुरंत ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. और साथ में तमाशाई भीड़ भी जमा हो गई.

जानकारी के मुताबिक, करीब 15 मिनट तक युवक टावर के ऊपरी हिस्से पर चढ़ा रहा. इस दौरान नीचे खड़े लोग और पुलिसकर्मी उससे नीचे उतरने की मिन्नतें करते रहे, लेकिन वह उनकी बातों को अनसुना करता रहा. आखिर में नगर निगम की फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा. जिसने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा.

पुलिस के मुताबिक युवक ने अपना नाम कमल बताया. वह पॉलिटेक्निक चौराहे के पास ही मूंगफली का ठेला लगाता है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे फेमस होना था, इसलिए टावर पर चढ़ा था. पुलिस युवक को हमीदिया हॉस्पिटल ले गई. जहां उसका मेडिकल चेकअप कराया गया. मेडिकल जांच में पता लगा कि युवक ने शराब पी रखी थी. पुलिस अब इसकी जांच कर रही है कि उसने सिर्फ नशे की हालत में ये हरकत की या फिर इसके पीछे कोई और कारण है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कोई व्यक्ति इस टावर पर चढ़ा हो. इससे पहले भी कई लोग यहां इस तरह की हरकत कर चुके हैं. यह टावर मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर है. और यहां 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. इसके बावजूद कोई भी व्यक्ति आसानी से टावर पर चढ़ जाता है. जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

वीडियो: 'सनम तेरी कसम' के चार दिनों की कमाई ने ‘बैडैस रविकुमार’ और ‘लवयापा’ को पीछे छोड़ दिया