मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) ने अपनी ही सहेली के घर कथित तौर पर चोरी कर ली. आरोप है कि महिला DSP ने अपनी सहेली के 2 लाख रुपये और मोबाइल चुरा लिए. उसकी पोल तब खुली जब चोरी की वारदात CCTV फुटेज में दिखाई दी. घटना भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है. यहां प्रमिला नाम की महिला अपने परिवार के साथ रहती हैं. उनकी कई सालों से पुलिस हेडक्वार्टर (PHQ) में तैनात DSP कल्पना रघुवंशी से दोस्ती थी.
महिला DSP पर सहेली का मोबाइल और दो लाख रुपये चुराने का आरोप, CCTV में सब दिखा
Bhopal DSP Commits Theft: पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच की और पाया कि वीडियो में कल्पना रघुवंशी हाथ में नोटों की गड्डी ले जाते हुए दिख रही हैं. इसके बाद पुलिस ने महिला DSP के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया.


प्रमिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपने बच्चों की स्कूल फीस के पैसे निकालकर घर पर रखे थे. इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह और धर्मेंद्र साहू की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रमिला ने बताया कि वे मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर नहाने चली गईं. जब वे नहाकर कमरे में लौटीं तो देखा कि पैसे और मोबाइल गायब हैं.
प्रमिला ने तुरंत अपने घर का CCTV फुटेज चेक किया. फुटेज देखकर प्रमिला चौंक गईं, क्योंकि CCTV में कल्पना रघुवंशी उनका बैग चुराती दिखीं. इसके बाद प्रमिला पुलिस थाने पहुंचीं और CCTV फुटेज के साथ शिकायती आवेदन दिया.
पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच की और पाया कि वीडियो में कल्पना रघुवंशी हाथ में नोटों की गड्डी ले जाते हुए दिख रही हैं. इसके बाद पुलिस ने महिला DSP के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया. रिपोर्ट के मुताबिक FIR दर्ज होने के बाद से महिला DSP फरार हैं.
असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (ACP जहांगीराबाद) बिट्टू शर्मा भटेले ने बताया कि आरोपी महिला DSP और फरियादी महिला दोनों दोस्त थीं. उन्होंने जानकारी दी,
"ये दोनों फ्रेंड है. एक-दूसरे के घर आते-जाते थे. एक दिन प्रमिला घर पर नहीं थीं. ये (महिला DSP) उनके घर पर गई और उनका मोबाइल और 2 लाख रुपये चोरी किए, जो उनके घर के CCTV फुटेज में दिख रहा है. मुकदमा कायम हो चुका है. एक मोबाइल बरामद हो गया है और आरोपी अभी फरार है."
यह पूरी तरह साफ नहीं है कि कथित चोरी के वक्त प्रमिला घर पर थीं या नहीं, क्योंकि प्रमिला और पुलिस के बयान में विरोधाभास है. पुलिस ने कल्पना रघुवंशी के घर पर दबिश दी, जहां से प्रमिला का मोबाइल तो बरामद हो गया, लेकिन चोरी के 2 लाख रुपये का कोई पता नहीं चल सका है.
वीडियो: लखनऊ में सोसाइटी सेक्रेटरी ने युवती के घर में घुसकर मारपीट की, CCTV में क्या पता चला?



















.webp)