पंजाब के लुधियाना में एक हेयर ड्रेसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने अपनी दुकान पर बाल कटवाने आए शख्स से पुराना बकाया चुकाने को कह दिया. पैसे मांगने से आरोपी इतना आहत हो गया कि उसने हेयर ड्रेसर की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बाल काटने के 50 रुपये मांगे तो शख्स अपने घर गया रिवाल्वर लाया और सिर में गोली मार दी
Ludhiana News: मृतक की पहचान 19 साल हिमांशु के रूप में हुई है. वह अपने बड़े भाई रितेश के साथ हेयर ड्रेसिंग की दुकान चलाता था. वहीं, आरोपी की पहचान गुलशन के रूप में हुई है. वह हिमांशु के पड़ोस का ही रहने वाला है. पीड़ित परिवार का कहना है आरोपी गुलशन अक्सर बाल कटवाने के लिए आता था. लेकिन पैसे नहीं देता था.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना लुधियाना के जमालपुर के मुंडिया कलां में गुरुवार 2 अक्टूबर को हुई. मृतक की पहचान 19 साल हिमांशु के रूप में हुई है. वह अपने बड़े भाई रितेश के साथ हेयर ड्रेसिंग की दुकान चलाता था. वहीं, आरोपी की पहचान गुलशन के रूप में हुई है. वह हिमांशु के पड़ोस का ही रहने वाला है. पीड़ित परिवार का कहना है आरोपी गुलशन अक्सर बाल कटवाने के लिए आता था. लेकिन पैसे नहीं देता था. दोनों भाइयों को अक्सर धमकाता भी था.
मृतक के चचेरे भाई रवि कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुवार को वह, हिमांशु और रितेश दुकान पर थे. तभी गुलशन आया और बाल काटने के लिए कहा. लेकिन हिमांशु ने उससे पहले की कटिंग के 50 रुपये चुकाने के लिए कहा. इस पर दोनों के बीच बहस हो गई. इसी गहमा-गहमी के बीच हिमांशु ने गुलशन को दुकान से जाने के लिए कहा. तब तो वह चला गया लेकिन 15-20 मिनट बाद फिर वापस लौटा.
यह भी पढ़ेंः बाल में तेल नहीं लगाया, PT टीचर ने ब्लेड से स्टूडेंट के केश कतर दिए, नौकरी चली गई
उसके हाथ में हथियार था. दुकान पर पहले तो गुलशन ने हथियार लहराया और फिर हिमांशु पर गोली चला दी. उसने तीन फायर किए. पहली गोली हिमांशु के कान के पास से निकली. दूसरी गोली उसके सिर में लगी. तीसरी गोली भी वह फायर करने वाला था. लेकिन रिवाल्वर में गोली फंस गई. इसके बाद आनन-फानन में हिमांशु को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ACP जसबिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है. वह पीड़ित से जबरन नशे के लिए पैसे भी लेता था. सैलून में बाल कटवाने के बाद पैसे भी नहीं देता था. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. इसमें आरोपी गुलशन आरोपी दुकान के भीतर जाता हुआ दिख रहा है.
वीडियो: डॉक्टर की हैंडराइटिंग इतनी खराब थी कि हाई कोर्ट के जज साहब नहीं समझ पाए