मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की मौत के बाद कोल्डरिफ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है.
भूलकर भी न पियें खांसी की ये दवा... 9 बच्चों की मौत के बाद MP सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
CM Mohan Yadav ने बताया कि Coldrif Cough Syrup सिरप की बिक्री को पूरे Madhya Pradesh में बैन कर दिया है. इस सिरप की वजह से छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की मौत हो गई थी. क्या है पूरा मामला?
.webp?width=360)

एक्स पर एक पोस्ट में CM मोहन यादव ने लिखा कि छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप की वजह से हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. उन्होंने लिखा,
इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है. सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था. आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है.
CM मोहन यादव ने आगे लिखा कि राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
क्या है पूरा मामला?आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, छिंदवाड़ा में पिछले कुछ दिनों में अचानक से कई बच्चों की मौत के मामले सामने आए हैं. यहां की परासिया तहसील के SDM के अनुसार अब तक कुल 9 बच्चों की मौत हो चुकी है. इनमें से पांच बच्चों ने उन्हीं दो कफ सिरप का इस्तेमाल किया था. सभी मामलों में बच्चों की किडनी फेल होने की बात सामने आई है. मामले की समीक्षा के लिए बुलाई गई कलेक्टर की मीटिंग में डॉक्टरों ने जानकारी दी थी कि कुछ परिजन बच्चों का इलाज झोला छाप डॉक्टरों से करा रहे हैं, जहां गलत दवाओं के उपयोग से स्थिति बिगड़ रही है.
इस पर कलेक्टर ने ऐसे झोला छाप डॉक्टरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. साथ ही उन्होंने Coldrif एवं Nextro-DS सिरप का उपयोग पूरी तरह से बंद करने का भी आदेश दिया था. कलेक्टर ने मेडिकल संचालकों को निर्देश दिया कि बच्चों को कॉम्बिनेशन वाले सिरप न दें, केवल साधारण प्लेन सिरप ही उपलब्ध कराएं.
ये भी पढ़ें: कफ सिरप से मौत केस में अब लिया गया एक्शन, राजस्थान के ड्रग कंट्रोलर सस्पेंड
राजस्थान सरकार का कड़ा एक्शनउधर, राजस्थान में कफ सिरप पीने से हुई दो बच्चों की मौत के मामले में राजस्थान सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही केसॉन फार्मा (Kayson Pharma) द्वारा सप्लाई की गईं सभी 19 दवाओं को बांटने पर रोक लगा दी गई है. ये दवाइयां और कफ सिरप सीएम फ्री मेडिसिन स्कीम के तहत लोगों को दी जाती थीं.
इसे लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विस्तार से जांच के आदेश दिए हैं. जांच करने के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई जा रही है. कमेटी जांचेगी कि आखिर दवाएं जांचों में कैसे पास हुईं और क्वॉलिटी कंट्रोल में कौन-सी चूक हुई. दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री ने एक दूसरी कमेटी बनाने का आदेश दिया है, जो इस मामले में आगे की कार्रवाई की सिफारिश करेगी.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: भारत में बने कफ सिरप से सैकड़ों बच्चों की मौत का सच क्या? सरकार ने क्या चैलेंज दिया?