The Lallantop

ट्रेनिंग के लिए लखनऊ आई महिला को ऑटो वाला गलत रूट पर ले गया, आम के बाग में मिली लाश, रेप का भी आरोप

Malihabad Rape Case: मृतक महिला 19 मार्च को बनारस से लखनऊ फाइनेंस कंपनी की ट्रेनिंग के लिए आई थीं. लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन पर उतरकर उन्होंने चिनहट के लिए ऑटो लिया था. लेकिन ऑटो ड्राइवर उन्हें मलिहाबाद ले गया. बाद में वहां के वाजिदपुर गांव में स्थित आम के बाग में महिला की डेड बॉडी मिली.

Advertisement
post-main-image
लखनऊ ट्रेनिंग के लिए आई महिला की हत्या की गई. (फोटो-इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक महिला की कथित रूप से रेप के बाद हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि महिला बनारस से लखनऊ आई थी. वहां से उसे चिनहट जाना था. लेकिन ऑटो ड्राइवर उसे मलिहाबाद ले गया. बाद में महिला का शव एक आम के बाग में मिला. पीड़िता के भाई का आरोप है कि ऑटो ड्राइवर ने उसकी बहन का रेप करने के बाद गला घोटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को पकड़ने के लिए टीम बनाई है. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने पर 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
ट्रेनिंग के लिए लखनऊ आई थी मृतका

इंडिया टुडे से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला 19 मार्च को बनारस से लखनऊ फाइनेंस कंपनी की ट्रेनिंग के लिए आई थीं. लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन पर उतरकर उन्होंने चिनहट के लिए ऑटो लिया था. लेकिन ऑटो ड्राइवर उन्हें मलिहाबाद ले गया. बाद में वहां के वाजिदपुर गांव में स्थित आम के बाग में महिला की डेड बॉडी मिली. रिपोर्ट के मुताबिक महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और सामान गायब था.

महिला के भाई रामचंद्र प्रजापति के मुताबिक, उनकी बहन बुधवार सुबह करीब 1:30 बजे बनारस से आलमबाग स्टेशन बस से उतरी थीं. स्टेशन पर पहुंचने के बाद उन्होंने अपने भाई को कॉल किया था. बताया था कि वो आधे घंटे में चिनहट पहुंच जाएंगी. रामचंद्र के मुताबिक काफी देर इंतजार के बाद उन्होंने बहन को कॉल किया, तो उसे जानकारी नहीं थी कि ऑटो वाला उन्हें किस रास्ते से लेकर जा रहा है. भाई का आरोप है कि उन्होंने ऑटो ड्राइवर से बात करने के लिए कहा, तो उसने बहाना बनाया कि मेट्रो का काम चल रहा है. रूट डायवर्ट है इसलिए दूसरे रास्ते से जा रहे हैं.

Advertisement

रामचंद्र प्रजापति ने आगे बताया कि उन्होंने बहन से लाइव लोकेशन मांगी थी. लाइव लोकेशन देखी तो वो मलिहाबाद की तरफ थी. ये लोकेशन देखते ही कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को संपर्क किया. आलमबाग बस स्टेशन पर कॉन्टैक्ट किया. इसके बाद महिला की खोजबीन शुरू हुई. बुधवार को उनकी लाश मलिहाबाद में एक आम के बाग में मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की 5 टीमें आरोपी ऑटो ड्राइवर की तलाश कर रही हैं.

इस बीच पता चला कि आलमबाग बस स्टेशन से जो ऑटो महिला ने लिया था, उसका नंबर नहीं था. इसी वजह से पुलिस को सीसीटीवी में ऑटो को ट्रेस करने में मुश्किल हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर मौजूद आलमबाग बस स्टेशन चौकी के पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा. वहीं, ऑटो के मलिहाबाद की ओर जाने की जानकारी मिलने पर पीआरबी के गश्त लगाने में भी लापरवाही बरतने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर आलमबाग, चौकी इंचार्ज बस स्टेशन आलमबाग, थाने के नाइट अफसर, बस स्टैंड पर गश्त में लगे दो पुलिसकर्मी, पीआरबी के प्रभारी और एक सिपाही समेत कुल 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

वीडियो: Pune के बाद अब Washim में बलात्कार, नाबालिग से किया रेप, आरोपी फरार

Advertisement

Advertisement