The Lallantop

इंस्टाग्राम वाले दोस्त के बुलाने पर लखनऊ चली गई नोएडा की बीटेक छात्रा, वहां 4 ने किया 'गैंगरेप'

BTech student gang rape: विक्टिम युवती ने इंदिरानगर थाने में 4 युवकों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है. बताया गया कि युवती गोरखपुर की रहने वाली है और नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में BTech की पढ़ाई कर रही है.

Advertisement
post-main-image
विक्टिम युवती नोएडा के एक यूनिवर्सिटी में BTech की पढ़ाई करती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)
author-image
आशीष श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक BTech की स्टूडेंट से कथित रूप से गैंगरेप किया गया. पीड़िता नोएडा में पढ़ाई कर रही है. आरोप है कि मुख्य आरोपी युवक ने पहले इंस्टाग्राम के ज़रिये पीड़िता से दोस्ती की. बाद में उसे मिलने के लिए नोएडा से लखनऊ बुलाया. वहां कथित तौर पर उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़िता का गैंगरेप किया (BTech student gang rape Lucknow). घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ़्तार करने में जुटी हुई है.

Advertisement

आजतक की ख़बर के मुताबिक़, पीड़ित युवती गोरखपुर की रहने वाली है और नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में BTech की पढ़ाई कर रही है. उसने इंदिरानगर थाने में 4 युवकों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया है कि कुछ समय पहले उसकी दोस्ती सतीश कश्यप नाम के शख़्स से हुई थी. 12 दिसंबर को सतीश ने उसे मिलने के लिए लखनऊ बुलाया था.

युवती के मुताबिक, जब वो लखनऊ पहुंची तो सतीश उसे घुमाने के बहाने SUV में बिठाकर गोमतीनगर इलाके में ले गया. जब रात हो गई तो सतीश ने उसे रुक कर सुबह नोएडा चले जाने की बात कही. युवती ने आगे बताया कि वो इसके लिए राजी हो गई. इसके बाद सतीश उसे इंदिरानगर के अमराई गांव के एक कमरे में ले गया. पीड़िता का आरोप है कि वहां सतीश ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसका ‘रेप’ किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें - मंदिर परिसर में लड़की से गैंगरेप, वीडियो वायरल होने के बाद 8 गिरफ्तार

रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत में युवती ने आगे बताया कि अगली सुबह यानी 13 दिसंबर को आरोपी सतीश ने उसे लखनऊ स्थित बाबा बनारसी दास यूनिवर्सिटी (BBDU) के पास छोड़ दिया. साथ ही, कथित तौर पर धमकी दी कि अगर रेप के बारे में किसी को बताया तो पीड़िता को जान से मार देगा. पीड़िता का कहना है कि आरोपी की धमकी से वो डर गई थी. लेकिन बाद में उसने हिम्मत जुटाई और 15 दिसंबर को इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया.

वीडियो: बेटी के साथ रेप किया, तो कुवैत से इंडिया आकर पिता ने आरोपी को जान से मार दिया

Advertisement

Advertisement