The Lallantop

विदेशी महिला ने जांघ पर बनवाया भगवान जगन्नाथ का टैटू, पुलिस ने टैटू आर्टिस्ट और दुकान के मालिक को धर लिया

भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने इस मामले में FIR दर्ज की थी. साहिद नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के तहत शिकायत दर्ज की गई थी. इसके बाद टैटू आर्टिस्ट और टैटू शॉप के मालिक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान दुकान के मालिक ने माना कि उसके टैटू पार्लर पर काम करने वाले आर्टिस्ट अश्विनी कुमार ने विदेशी महिला के कहने पर उसकी जांघ पर टैटू बनाया.

post-main-image
विदेशी महिला ने मांगी माफी. (AI Image)

विदेशी महिला ने अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाया था. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मामले में FIR भी दर्ज की गई. इसके बाद पुलिस ने टैटू आर्टिस्ट और टैटू पार्लर के मालिक को गिरफ्तार किया है. मामले को बढ़ता देख महिला और टैटू पार्लर के मालिक ने माफी मांगी है. 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने भावनाएं आहत होने के आरोप में शिकायत की थी. भगवान जगन्नाथ के भक्तों की शिकायत के आधार पर साहिद नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का इरादा) के तहत शिकायत दर्ज की गई थी. इसके बाद टैटू आर्टिस्ट और टैटू की दुकान के मालिक को गिरफ्तार किया गया. 

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आरोपियों की पहचान रॉकी रंजन बिसोई और टैटू आर्टिस्ट अश्विनी कुमार प्रधान के रूप में हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान रॉकी ने माना कि उसके टैटू पार्लर पर काम करने वाले आर्टिस्ट अश्विनी कुमार ने विदेशी महिला के कहने पर उसकी जांघ पर टैटू बनवाया. 

बीते दिनों ओडिशा के भुवनेश्वर के एक टैटू पार्लर में विदेशी महिला द्वारा बनवाए गए टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और भगवान जगन्नाथ भक्तों ने विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि महिला एक NGO के लिए काम करती है. वह इटली की रहने वाली है. 

उधर लोगों का गुस्सा देखते हुए विदेशी महिला और टैटू पार्लर के मालिक ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है. हाथ जोड़कर वीडियो मैसेज जारी करते हुए विदेशी महिला ने कहा, 

मैं अपमान नहीं करना चाहती थी. मैं भगवान जगन्नाथ की सच्ची भक्त हूं. मैं हर दिन मंदिर जाती हूं. मैंने गलती की और इसके लिए मुझे बहुत दुख है. मैंने टैटू आर्टिस्ट से किसी छिपी हुई जगह पर टैटू बनवाने के लिए कहा था. मैं कोई विवाद की सिचुएशन पैदा नहीं करना चाहती थी. मुझे इसके लिए बहुत दुख है. जैसे ही टैटू वाला हिस्सा ठीक हो जाएगा, मैं इसे हटवा दूंगी. मेरी गलती के लिए मुझे माफ कर दीजिए.

दूसरी तरफ, टैटू पार्लर के मालिक ने दावा किया कि विदेशी महिला ने उसके मना करने के बावजूद टैटू बनवाया था. उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है.

वीडियो: ब्यावर में हिंदू लड़कियों से रेप और ब्लैकमेल कांड में विरोध प्रदर्शन जारी, क्या खुलासे हुए?