The Lallantop

'वोटिंग वाले दिन घर से निकलने न दो… ', ललन सिंह के वीडियो पर RJD ने पूछा- 'कहां है मरा हुआ आयोग?'

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. विपक्षी दलों का दावा है कि इस वीडियो में ललन सिंह अपने कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि चुनाव वाले दिन विरोधियों को घर से निकलने मत देना.

Advertisement
post-main-image
ललन सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (X)

बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के एक वायरल वीडियो पर घमासान मच गया है. वीडियो में ललन सिंह अपने कार्यकर्ताओं को वोटिंग वाले दिन ‘अज्ञात' लोगों को घर से निकलने न देने की बात कह रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का आरोप है कि जेडीयू नेता एनडीए के विरोधियों को वोट करने से रोकने की योजना बना रहे हैं. दोनों ही दलों ने चुनाव आयोग से इस वीडियो पर संज्ञान लेने और ललन सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े शशि भूषण की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार, 4 नवंबर को पटना जिला प्रशासन ने बताया है कि वीडियो को लेकर ललन सिंह पर FIR दर्ज कर ली गई है.

क्या है वीडियो में?

ललन सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह कहते दिख रहे हैं, 

Advertisement

एक दो नेता हैं उनको घर से निकलने मत दीजिए, घर में ही पैक कर दीजिएगा. अगर बहुत हाथ पैर जोड़े तो अपने साथ ले जाकर सिर्फ वोट करवा दीजिए. इसके बाद घर बैठा दीजिए. इसलिए आज से सब लोग कमान संभाल लो. 

हालांकि, वीडियो सिर्फ 41 सेकेंड का है. ललन सिंह की पूरी बात भी स्पष्ट नहीं है कि किन ‘नेताओं’ के बारे में वो ये बातें कह रहे हैं लेकिन आरजेडी और कांग्रेस ने इसे लेकर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आरजेडी के ऑफिशियल X हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए कहा गया,  

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोजर चढ़ाते हुए कह रहे हैं कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है! घर में बंद कर देना है. अगर ज्यादा हाथ-पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जाकर वोट गिराने देना है. कहां है मरा हुआ आयोग?

Advertisement
x
कांग्रेस और आरजेडी ने चुनाव आयोग से सवाल किया है (india today)

कांग्रेस ने भी अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग ललन सिंह पर कोई एक्शन लेगा. कांग्रेस ने लिखा,

मोदी सरकार के मंत्री ललन सिंह का कहना है- जो लोग BJP-JDU के खिलाफ वोट करने वाले हैं, चुनाव के दिन उन्हें घर से निकलने मत दो. क्या 'निष्पक्ष' चुनाव आयोग इस पर कोई एक्शन लेगा? या हर बार की तरह BJP-JDU के नेताओं को पुचकारता रहेगा.   

ललन सिंह पर एफआईआर दर्ज

इस वीडियो पर जेडीयू या भाजपा की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. चुनाव आयोग ने इस पर संज्ञान लिया है या नहीं, इसकी भी खबर नहीं है. लेकिन पटना जिला प्रशासन ने ललन सिंह पर ऐक्शन ले लिया है. वीडियो निगरानी टीम ने सिंह के वायरल वीडियो फुटेज की जांच की और उसके बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

त
पटना प्रशासन ने ललन सिंह पर एफआईआर की जानकारी दी है (X)
अनंत सिंह के चुनाव की संभाली कमान

मोकामा से जेडीयू के प्रत्याशी अनंत सिंह के दुलारचंद हत्याकांड में जेल जाने के बाद ललन सिंह ने उनके चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाली है. 3 नवंबर 2025 को उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अनंत सिंह जब क्षेत्र में नहीं हैं तो हमारा दायित्व है कि एक-एक व्यक्ति अनंत सिंह बनकर चुनाव लड़े. 

वीडियो: बेंगलुरु में हाउस हेल्प ने एक पालतू कुत्ते को फर्श पर पटक-पटककर मार डाला

Advertisement