The Lallantop

कॉमेडियन कुणाल कामरा की टीशर्ट पर बवाल, कुत्ते के साथ 'RSS' जैसा शब्द लिखा

कॉमेडियन Kunal Kamra ने कथित तौर पर RSS का मजाक उड़ाने वाली एक तस्वीर पोस्ट की है. इसको लेकर बीजेपी और शिवसेना (शिंदे) गुट के नेताओं ने कामरा पर निशाना साधते हुए पुलिसिया कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisement
post-main-image
कुणाल कामरा एक बार फिर से विवादों में घिरते दिख रहे हैं. (एक्स)

कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. विवाद की वजह बनी है उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट. इसमें वो ऐसी टीशर्ट पहने दिख रहे हैं, जिसमें कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है. इस पोस्ट पर बीजेपी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी ने पुलिसिया कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की. जिसका कैप्शन था, ‘किसी कॉमेडी क्लब में नहीं खींची गई है’. हालांकि पोस्ट में उनकी टीशर्ट पर लिखे टेक्स्ट में 'R' पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रहा है. उसके ऊपर ही एक जानवर(कुत्ते) की तस्वीर बनी है. बाकी दो लेटर 'SS' साफ दिख रहा है.

कुणाल कामरा के इस पोस्ट को लेकर बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पुलिस ऑनलाइन आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Advertisement

महाराष्ट्र की महायुति सरकार में सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता और मंत्री संजय शिरसाट ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति को कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादास्पद पोस्ट पर कड़ा एक्शन लेने की जरूरत है. शिरसाट ने कहा,

 कामरा ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा और अब सीधे RSS पर हमला करने की हिम्मत की है. बीजेपी को इसका जवाब देने की जरूरत है. हमने (शिवसेना) ने इसका (शिंदे पर कामरा की टिप्पणी) का जवाब दिया था.

ये भी पढ़ें - लालू परिवार से छीन लिया गया 20 साल पुराना आवास, तेजप्रताप के पास भी पहुंच गया नोटिस

Advertisement
पहले भी विवादों में रहे हैं कामरा

इससे पहले बीते मार्च में कुणाल कामरा अपने शो 'नया भारत' में शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर तंज करने को लेकर विवादों में घिर गए थे. उन्होंने शिंदे के राजनीतिक करियर का मजाक उड़ाने के लिए एक लोकप्रिय हिंदी फिल्म के गाने के बोल बदल दिए थे. शिंदे गुट के शिवसैनिकों ने इस पर हिंसक प्रतिक्रिया दी थी. 

जिस हैबिटेट कॉमेडी क्लब में ये वीडियो शूट हुआ था. वहां उन्होंने तोड़फोड़ की. इस मामले में कुछ लोग कुणाल कामरा के पक्ष में खड़े हुए. वहीं कई लोगों ने उनके वीडियो को आपत्तिजनक कहा और शिवसैनिकों की हिंसा को 'क्रिया की प्रतिक्रिया' करार दिया.

वीडियो: कुणाल कामरा हुए रोस्ट, कन्हैया, कांग्रेस और BJP पर क्या कहा गया?

Advertisement