The Lallantop

कुणाल कामरा ने विवादित शो में जो गाने गाए, उन पर टी-सीरीज का कॉपीराइट नोटिस आ गया

Kunal Kamra ने कहा कि पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं, उन्होंने सॉन्ग के बोल या ओरिजिनल इंस्ट्रूमेंट्स का उपयोग नहीं किया है.

Advertisement
post-main-image
स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कामरा ने दावा किया कि उनके वीडियो में पैरोडी एक्ट को यूट्यूब ने फ़्लैग किया है. (फोटो- X)

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के बाद विवादों में घिरे कुणाल कामरा ने अब म्यूजिक रिकॉर्डिंग कंपनी टी-सीरीज की आलोचना की है. कुणाल कामरा ने एक्स पर बताया कि टी-सीरीज ने उन्हें कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस भेजा है (Kunal Kamra slams T-Series notice). कामरा ने अपने शो में कुछ हिंदी गानों की धुन पर पैरोडी सॉन्ग गाकर एकनाथ शिंदे पर तंज किया था. इन गानों की असली रिकॉर्डिंग टी-सीरीज ने ही की थी. कामरा को भेजा गया नोटिस इसी से संबंधित है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कुणाल कामरा ने अपने X अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया कि उनके वीडियो में पैरोडी एक्ट को यूट्यूब ने फ़्लैग किया है. इसी को लेकर कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस जारी किया गया है. X पर उन्होंने लिखा,

“हेलो टी सीरीज़... पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं. मैंने सॉन्ग के बोल या ओरिजिनल इंस्ट्रूमेंट्स का उपयोग नहीं किया है. यदि आप इस वीडियो को हटाते हैं तो हर कवर सॉन्ग/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है. क्रिएटर्स कृपया इस पर ध्यान दें.”

Advertisement

कामरा ने आगे कहा,

“भारत में सभी मोनोपोली माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया वीडियो को हटाए जाने से पहले इसे देखें या डाउनलोड कर लें."

कामरा के इस पोस्ट पर तुरंत अलग-अलग तरह के रिएक्शन आए. टी-सीरीज को घेरते हुए एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

“नमस्ते टी-सीरीज, अंताक्षरी पर भी कॉपीराइट लगाते हो क्या? सावधान दोस्तों😏”

X पर एक अन्य यूजर ने लिखा,

“मजेदार बात ये है कि टी-सीरीज ने खुद पायरेटेड हिंदी गाने बेचकर नाम कमाया है. हिंदी गाने तो छोड़िए, उन्होंने पाकिस्तानी गायकों को भी नहीं बख्शा. उन्होंने अताउल्लाह खान के गाए गानों के करीब 40 वॉल्यूम बेचे और एक फिल्म भी बनाई.”

नया पैरोडी गाना रिलीज किया

इससे पहले कुणाल कामरा ने 26 मार्च को एक नया पैरोडी गाना रिलीज किया. इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा गया और भाजपा पर 'तानाशाही' करने का आरोप लगाया गया. कामरा ने ये वीडियो उस वक्त जारी किया जब मुंबई पुलिस ने उन्हें दूसरा समन भेजा है. उन्होंने पुलिस के सामने पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था, जिसे खारिज करते हुए उन्हें दूसरा समन जारी किया गया है.

वीडियो: कॉमेडियन Kunal Kamra को फोन पर किसने धमकी दी?

Advertisement