राजस्थान का कोटा जिला. यहां के देवेंद्र कुमार ने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए समय से पहले रिटायरमेंट (Kota husband retirement) ले लिया. इस मौके पर मंगलवार, 24 दिसंबर को सहयोगियों ने उनके लिए एक पार्टी रखी. पार्टी में देवेंद्र और उनकी पत्नी दोनों शामिल हुए. दोनों काफी खुश थे. लेकिन कुदरत को शायद कुछ और ही मंजूर था. इस खुशी के पल के बीच में ही देवेंद्र कुमार की पत्नी की मौत हो गई.
जिस पत्नी की सेवा के लिए पति ने लिया VRS, रिटायरमेंट की पार्टी में उनकी जान चली गई
एक पति ने अपनी पत्नी की देखभाल के लिए समय से पहले रिटायरमेंट लिया था. ऑफिस के आखिरी दिन पार्टी रखी गई थी. इसमें तमाम दोस्त, रिश्तेदार शामिल हुए थे. इसी पार्टी में पत्नी की जान चली गई.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, देवेंद्र कुमार कोटा के दादाबाड़ी इलाके में रहते हैं. वह सेंट्रल वेयर हाउस में मैनेजर थे. उनका ऑफिस कोटा के डकनिया इलाके में था. उन्होंने रिटायरमेंट से तीन साल पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानी VRS ले लिया था. दरअसल, वह अपनी बीमार पत्नी की देखभाल करना चाहते थे. मंगलवार को देवेंद्र कुमार का ऑफिस में आखिरी दिन था. इसलिए उनके साथियों ने उनके लिए एक पार्टी रखी थी. पार्टी में उनकी पत्नी दीपिका उर्फ टीना भी आईं थीं. पार्टी में रिश्तेदार भी शामिल हुए थे. सब खुश थे. सब देवेंद्र को बधाइयां दे रहे थे.
पार्टी में सब रिश्तेदार और तमाम दोस्त देवेंद्र को माला पहनाकर नए जीवन की शुभकामनाएं दे रहे थे. इस मौके पर कई लोगों के कहने के बाद दीपिका ने भी देवेंद्र कुमार को माला पहनाई. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगती है. और वह कुर्सी पर बैठ जाती हैं. कुर्सी पर बैठे-बैठे ही वह नीचे गिर जाती हैं. जिसके तुरंत बाद उनके परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचते हैं. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका काफी समय से बीमार थीं. उन्हें दिल की समस्या थी. देवेंद्र कुमार 3 साल बाद रिटायर होने वाले थे. पत्नी की देखभाल के लिए उन्होंने पहले ही रिटायरमेंट ले लिया. लेकिन जिस पत्नी के लिए उन्होंने सेवानिवृति ली थी, वो ही उनके साथ अब नहीं हैं.
वीडियो: सामने आई महाराष्ट्र कैबिनेट, 39 मंत्रियों में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का कोटा कितना?