महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में शादी के रिसेप्शन में एक शख्स ने खाने में जहर मिला दिया. उसे लड़की का मामा बताया जा रहा है, जो अपनी भांजी की शादी से नाराज था इस कारण उसने शादी केे रिसेप्शन (Wedding Reception) में जा कर खाने में जहर (Poison) मिला दिया. गनीमत रही कि किसी ने खाना नहीं खाया. पुलिस आरोपी मामा की जांच कर रही है.
भांजी ने मर्जी से शादी की, मामा ने दावत के पूरे खाने में मिला दिया जहर
आरोपी महेश पाटिल पन्हाला तहसील के उत्रे गांव का रहने वाला है. मंगलवार, सात जनवरी के दिन उसकी भांजी की शादी का रिसेप्शन था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि महेश अपनी भांजी की शादी से नाखुश था.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक आरोपी महेश पाटिल पन्हाला तहसील के उत्रे गांव का रहने वाला है. मंगलवार, सात जनवरी के दिन उसकी भांजी की शादी का रिसेप्शन था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि महेश अपनी भांजी की शादी से नाखुश था.
क्यों मिलाया जहर?पुलिस के मुताबिक भांजी की परवरिश महेश के घर में ही हुई थी. हाल ही में उसने मामा की मर्जी के बिना गांव के एक लड़के से शादी कर ली थी. इस बात से महेश इतना नाराज हुआ कि उसने रिसेप्शन में शामिल होकर तैयार हो रहे खाने में जहर मिला दिया.
हालांकि महेश का ये कृत्य पकड़ा गया. जब वो खाने में जहर मिला रहा था, तब वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की. कुछ लोगों ने उसे पकड़ भी लिया. इसके बाद किसी ने उस खाने को नहीं खाया. पन्हाला पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई. पुलिस ने खाने को टेस्टिंग के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें - स्कूल टीचर को कई दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, जब पैसे दे-देकर परेशान हो गईं, अपनी जान दे दी
पुलिस ने क्या बताया?पन्हाला पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर महेश कोंडुभैरी ने बताया कि महेश पाटिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 286 (जहरीले पदार्थ से लापरवाही) और 125 (दूसरों की जान को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा महेश पाटिल की तलाश की जा रही है. मामले की जांच अभी जारी है.
वीडियो: आठ साल की बच्ची की अचानक मौत, हार्ट अटैक का अंदेशा