The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • KIIT university Nepal student death staff viral video

KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाली छात्रा का शव मिला, हंगामे पर स्टाफ बोला- "फ्री में खिला रहे इन्हें"

घटना के बाद से KIIT में पढ़ने वाले नेपाली छात्र काफी तनाव में है. 17 फरवरी को विरोध प्रदर्शन के दौरान ये तनाव साफ दिखाई दिया. वहीं KIIT के रजिस्ट्रार ने बताया कि मृतक छात्रा बी-टेक थर्ड ईयर में पढ़ रही थी.

Advertisement
odisha nepali student death protests kiit university demand for fair investigation
KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाल की एक छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
17 फ़रवरी 2025 (Updated: 17 फ़रवरी 2025, 06:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाल की एक छात्रा की मौत को लेकर हंगामा मचा हुआ है. खबरों के मुताबिक छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी. रविवार, 16 फरवरी की शाम उसका शव हॉस्टल के कमरे में मिला. इसके बाद पूरे कैंपस में प्रोटेस्ट शुरू हो गए. यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे नेपाल के अन्य छात्रों ने इन प्रोटेस्ट को लीड किया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें यूनिवर्सिटी स्टाफ के लोग छात्रों से उलझते दिख रहे हैं. आरोप है कि उन्होंने नेपाली छात्रों के लिए अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया है. वहीं छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले को दबाने में लगा है. माहौल को देखते हुए कैंपस में भारी फोर्स तैनात की गई है.

इंडिया टुडे से जुड़े अजय कुमार नाथ की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद से KIIT में पढ़ने वाले नेपाली छात्र काफी तनाव में है. 17 फरवरी को विरोध प्रदर्शन के दौरान ये तनाव साफ दिखाई दिया. वहीं KIIT के रजिस्ट्रार ने बताया कि मृतक छात्रा बी-टेक थर्ड ईयर में पढ़ रही थी. मीडिया से बातचीत में अन्य छात्राओं ने आरोप लगाया कि मृतक छात्रा ने अपने एक दोस्त की वजह से काफी परेशान थे. उनका कहना है कि ये लड़का पीड़िता का ‘बॉयफ्रेंड’ है. छात्रों का दावा है कि ये बात यूनिवर्सिटी 'दबाने' में लगी है.

'नेपालियों को फ्री में खिला रहे'

हंगामे के बीच एक वीडियो सामने आया. इसमें यूनिवर्सिटी स्टाफ के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कुछ कह रहे हैं. आरोप है कि उन्होंने नेपाली छात्रों पर ‘नस्लभेदी’ टिप्पणियां की हैं. वीडियो में एक पदाधिकारी कह रही हैं, "40 हजार नेपाली बच्चों को पढ़ा रहा है. खिला रहा है, फ्री में बैठाकर." 

इसके बाद दूसरी महिला कहती हैं, "उतना तुम्हारे कंट्री का बजट नहीं होगा. तुम्हें 40 हजार बच्चों को फ्री में खिलाने के लिए इस यूनिवर्सिटी के ऊपर गर्व करना चाहिए."

रिपोर्ट के मुताबिक इन सबके बीच यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र ने बताया, "आज हमें हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया. कल नेपाल की एक लड़की मृत पाई गई. हम इस बारे में जानने के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्यालय गए. लेकिन हमें कुछ नहीं मिला. हम रात भर वहीं रहे. धरने पर बैठे रहे. हमें वहां से वापस हॉस्टल भेज दिया गया. हमें अंततः एक घंटे के भीतर अपना सामान समेट कर चले जाने को कहा गया. हमारे पास कुछ भी नहीं है. हमें नहीं पता कि हम कैसे जाएंगे. हमने खाना भी नहीं खाया है... हम टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं."

पुलिस ने क्या कहा?

भुवनेश्वर के DCP पिनाक मिश्रा ने कहा कि मामले में छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में FIR दर्ज कर ली गई है. आरोपी छात्र को पुलिस हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है. मृतक छात्रा का मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामान जब्त कर लिया गया है. 

अधिकारी ने आगे कहा कि मामले में वैज्ञानिक और फॉरेंसिक जांच की जा रही है. छात्रों से अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: जामिया यूनिवर्सिटी के दिवाली कार्यक्रम में दो गुटों के बीच जमकर हुई नारेबाजी

Advertisement