बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार, 6 नवंबर को होगी. छपरा सीट पर भी इसी दिन वोट डाले जाएंगे. महागठबंधन की तरफ से इस सीट पर भोजपुरी एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन चुनाव के बीच महाराष्ट्र में उनके नाम अनधिकृत निर्माण को लेकर एक नोटिस जारी हो गया है.
खेसारी लाल यादव बिहार में चुनाव लड़ रहे, उधर महाराष्ट्र में उनके घर के खिलाफ नोटिस आ गया
Bihar Election की वजह से इस समय Khesari Lal Yadav का पूरा परिवार बिहार में है. इस बीच Maharashtra स्थित उनके घर के खिलाफ मीरा भायंदर महानगरपालिका ने एक नोटिस जारी कर दिया है.


महाराष्ट्र के ठाणे में मीरा रोड पर शत्रघ्न कुमार यादव उर्फ खेसारी लाल यादव का एक घर है. इंडिया टुडे से जुड़े अभिजीत करंडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मीरा भायंदर महानगरपालिका ने इस घर से जुड़े कथित अनधिकृत निर्माण के चलते उन्हें नोटिस भेजा है.
नोटिस में कहा गया है कि उनके घर पर लगाए गए लोहे के एंगल और टिन की छत (पत्राशेड) को अनधिकृत निर्माण माना गया है. मीरा भायंदर महानगरपालिका ने खेसारी लाल यादव से इस अनधिकृत निर्माण को तुरंत हटाने का आदेश दिया है. इस आदेश में आगे कहा गया है कि अगर उन्होंने अवैध निर्माण नहीं हटाया, तो महानगरपालिका के अतिक्रमण विभाग की तरफ से कार्रवाई की जाएगी.

मीरा भायंदर महानगरपालिका ने यह नोटिस 3 नवंबर को जारी किया था. बताया जा रहा है कि चुनाव की वजह से इस समय खेसारी लाल यादव का पूरा परिवार बिहार में है. रिपोर्ट के मुताबिक, ठाणे में मीरा रोड वाला घर फिलहाल बंद है. ऐसी स्थिति में अगर खेसारी लाल यादव अवैध निर्माण नहीं हटाते हैं, तो मीरा रोड स्थित उनके घर पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.
खेसारी लाल के पिता की जेब कटी थी
इससे पहले 2 नवंबर को खेसारी लाल यादव के पिता मंगरू यादव की जेब कट गई थी. घटना उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा के दौरान हुई, जब वे खेसारी लाल के समर्थन में रिविलगंज पहुंचे थे.
रिविलगंज में आयोजित जनसभा में मंच से लेकर मैदान तक लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. मंच पर भी जरूरत से ज्यादा लोग मौजूद थे. खेसारी लाल और उनके पिता मंगरू यादव भी मंच पर थे. तय समय से करीब दो घंटे देर से अखिलेश मंच पर पहुंचे और अपना संबोधन दिया. रैली खत्म होने के बाद मंगरू यादव घर (रसूलपुर) लौटने लगे. तभी भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी पॉकेटमार ने उनकी जेब काट ली.
वीडियो: राजधानी: बिहार चुनाव से ठीक पहले आया राहुल का 'हाइड्रोजन बम', 'वोट चोरी' से NDA का खेल बिगड़ जाएगा?



















.webp)
