The Lallantop

BJP विधायक पर अश्लील चैट और न्यूड फोटो मांगने का आरोप, MLA बोले- 'दंगे भड़काने की कोशिश'

महिला ने आरोप लगाया कि BJP MLA Hansraj की पत्नी उन्हें धमकी दे रही हैं कि मंत्री बनने पर वे 'बदला ले लेंगे.' कथित वीडियो में महिला ने कहा कि BJP विधायक ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी है.

Advertisement
post-main-image
चंबा के चुराह से BJP विधायक डॉ. हंसराज. (facebook.com/hansrajchurah)

हिमाचल प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक डॉ. हंसराज पर एक महिला ने फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने दावा कि हंसराज उनका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी दे रहे हैं. वहीं, BJP विधायक ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों को 'सांप्रदायिक दंगा भड़काने' की कोशिश करार दिया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आरोप लगाने वाली महिला का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने पिछले साल भी हंसराज पर अश्लील मैसेज भेजने और न्यूड फोटो मांगने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.

कथित वीडियो में महिला ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने यह कहकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की कि उन्होंने चंबा के चुराह से विधायक हंसराज के खिलाफ आरोप लगाने के लिए पैसे लिए थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन पर अपनी शिकायत वापस लेने का दबाव डाला गया. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला और विधायक के बीच बाद में समझौता हो गया था. 

Advertisement

लेकिन महिला ने एक बार फिर से हंसराज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वायरल वीडियो में महिला ने रोते हुए कहा,

"अगर मेरे परिवार वालों को कोई नुकसान पहुंचा, तो मैं विधायक को नहीं छोड़ूंगी."

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि हंसराज की पत्नी उन्हें धमकी दे रही हैं कि मंत्री बनने पर वे 'बदला ले लेंगे.' उन्होंने कहा कि BJP विधायक ने "मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है" और अब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है.

Advertisement

महिला ने कहा कि उन्हें पुलिस और दूसरी कानूनी एजेंसियों पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने पुलिस और सरकारी एजेंसियों पर BJP विधायक के एक्शन ना लेने और विधायक से समझौता करने के लिए उन पर दबाव डालने का आरोप लगाया. महिला ने यह भी कहा कि एक डॉक्टर और एक जूनियर इंजीनियर (JE) उनके पिता के साथ बदतमीजी करते हैं.

तीन बार के विधायक हंसराज ने महिला के आरोपों का जवाब फेसबुक पर लाइव आकर दिया. उन्होंने कहा कि महिला 'मेरी बेटी जैसी' थी, लेकिन उन्होंने पिछले साल भी इसी तरह के आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने आरोपों की जांच की थी और क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी थी.

हंसराज ने कहा कि महिला बार-बार उनके खिलाफ वहीं आरोप लगा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे महिला का असली मकसद नहीं समझ पा रहे हैं. हंसराज ने दावा किया कि महिला का आरोप लगाना 'सांप्रदायिक दंगा भड़काने की कोशिश' लगती है. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच करने की गुजारिश की है.

उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और वे इस मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए मानहानि का मुकदमा भी दायर करेंगे. हंसराज ने कहा कि ये आरोप चुराह के विकास को रोकने और चंबा से उभरते हुए नेता होने के नाते उनकी छवि खराब करने का एक कोशिश है.

वीडियो: अमेरिका में एक भारतीय महिला पर चोरी का इल्जाम, वीडियो में हाथ जोड़ माफ़ी मांगती रहीं

Advertisement