The Lallantop

'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच खान सर ने चुपके से रचा ली शादी, छात्रों से बोले- भोज की व्यवस्था कर रहे हैं

Khan Sir Marriage: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब घूम रहा है, जिसमें खान सर ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने India-Pakistan Tensions के बीच ही शादी रचा ली. युवती बिहार से ही हैं और इस शादी को प्राइवेट रखा गया था.

Advertisement
post-main-image
कोचिंग में पढ़ाते वक्त खान सर ने इसकी जानकारी दी (फोटो: आजतक)

बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर शादी के बंधन में बंध चुके हैं (Khan Sir Marriage). कोचिंग में पढ़ाते वक्त खुद उन्होंने इसकी जानकारी दी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब घूम रहा है, जिसमें खान सर ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ही शादी रचा ली.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि खान सर ने 7 मई को ए.एस. खान नाम की युवती से शादी की है. बताया जा रहा है कि युवती बिहार से ही हैं और इस शादी को प्राइवेट रखा गया था. जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी. उन्होंने इस बात की पुष्टि कोचिंग में पढ़ाते हुए की. जिसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. इस क्लिप में खान सर कहते नजर आ रहे हैं,

तुम लोगों को एक चीज हमने बताई नहीं है. इसी युद्ध के दौरान हम ब्‍याह भी कर लिए हैं. अब आप लोगों के लिए भोज की व्‍यवस्‍था हम कर रहे हैं. यह बात हमने सबसे पहले आपको बताई है. क्‍योंकि हमारा वजूद आप लोगों से है... भोज हम सोच रहे हैं 6 जून के लिए, ठीक है. 6 जून के आसपास.

Advertisement

इतना ही नहीं, खान सर की शादी के रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड भी सोशल मीडिया पर घूम रहा है. जिसमें दावा किया गया है कि 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में खान सर करीबी लोग और शुभचिंतक शामिल होंगे.

Khan Sir Marriage
(फोटो: सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें: "मर जाएंगे, माफी नहीं मांगेंगे", खान सर ने BPSC चेयरमैन के नार्को टेस्ट की मांग कर डाली

कौन हैं खान सर?

बिहार के रहने वाले खान सर बेहद रोचक अंदाज से पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं. जिससे वे देश भर के छात्रों के बीच लोकप्रिय हैं. उनका पूरा नाम फैजल खान है. यूट्यूब पर उनके एजुकेशनल चैनल 'खान जीएस रिसर्च सेंटर' के करीब 24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. जिस पर वे अपने पढ़ाई से जुड़े वीडियो अपलोड करते हैं. खान सर करंट अफेयर्स और राजनीति से लेकर गणित तक कई विषयों को पढ़ाते हैं. हाल ही में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें ‘चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार’ पुरस्कार से सम्मानित किया था. बीते दिनों BPSC प्रोटेस्ट के दौरान भी खान सर ने खुले तौर पर छात्रों का समर्थन किया था.

Advertisement

वीडियो: 'मोदी जी को धुंधला...' BPSC रिजल्ट पर सरकार को चेतावनी देते हुए क्या बोले खान सर?

Advertisement