The Lallantop

KGMU के जूनियर डॉक्टर के बाद अब इंटर्न गिरफ्तार, नर्सिंग स्टूडेंट से रेप का आरोप

Lucknow: नर्सिंग छात्रा ने आरोप लगाया है कि KGMU का इंटर्न कई महीनों से उनका यौन शोषण कर रहा था और जब उन्होंने शादी के बारे में पूछा तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया.

Advertisement
post-main-image
KGMU प्रशासन ने इंटर्न को सस्पेंड कर दिया है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से एक गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां काम करने वाले एक इंटर्न ने शादी का झूठा वादा करके एक नर्सिंग छात्रा का यौन शोषण किया. पुलिस ने बताया कि इंटर्न और छात्रा दोनों मुस्लिम समुदाय से हैं और छात्रा लखनऊ के एक संस्थान से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. कैसरबाग पुलिस स्टेशन की SHO अंजनी कुमार मिश्रा ने घटना की जानकारी दी. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है और उसका बयान भी दर्ज कर लिया गया है.  29 दिसंबर को दर्ज की गई FIR में छात्रा ने आरोप लगाया था कि KGMU का इंटर्न कई महीनों से उनका यौन शोषण कर रहा था. पीड़िता दूसरे जिले की रहने वाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी ने उनसे दोस्ती की और बाद में उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए. 

शिकायत के मुताबिक, जब उन्होंने आरोपी से शादी के बारे में पूछना शुरू किया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसने उनकी प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.

Advertisement

SHO अंजली मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गुरुवार, 15 जनवरी को कैसरबाग से गिरफ्तार किया गया. उसे अदालत में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. KGMU के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि इंटर्न को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा, 

अगर उन्हें जमानत पर जेल से रिहा कर दिया जाता है, तब भी KGMU उनकी इंटर्नशिप जारी नहीं रखेगा.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: शादी का वादा कर जूनियर डॉक्टर ने किया रेप, फिर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, जांच शुरू

Advertisement

बीते दो हफ्तों में KGMU से यह दूसरा ऐसा मामला सामने आया है. इससे पहले, KGMU के एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोप हैं कि उन्होंने शादी का झूठा वादा करके अपनी साथी महिला डॉक्टर का यौन शोषण किया. साथ ही जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की और उन्हें ब्लैकमेल किया. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उनके किराए के मकान पर उनके साथ कई बार रेप किया. 

महिला का कहना है कि सितंबर में वो प्रेग्नेंट भी हो गई थीं. जब उन्होंने आरोपी को इसकी जानकारी दी, तो आरोपी ने उन्हें अबॉर्शन की गोलियां दे दीं. मामला सामने आने के बाद, यूनिवर्सिटी में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. यूनिवर्सिटी को उन दावों का खंडन करना पड़ा कि उनके कैंपस से एक ‘लव जिहाद’ नेटवर्क चलाया जा रहा है. यूनिवर्सिटी ने आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है.

पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में यूपी के एंटी-कन्वर्जन कानून (धर्म परिवर्तन विरोधी कानून) को भी लागू किया गया है. उनके माता-पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और वे जेल में हैं.

वीडियो: लखनऊ KGMU में डॉक्टर पर लगा जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप

Advertisement