The Lallantop
Advertisement

यौन उत्पीड़न के आरोपी मोहसिन खान पर रेप के दो और केस दर्ज, अब पूरा परिवार गायब है

मध्य प्रदेश के इंदौर में शूटिंग अकादमी चलाने वाले ट्रेनर मोहसिन खान पर रेप के 2 और केस दर्ज किए गए हैं. उसके दो भाई शाहिद और इमरान खान बड़वानी प्लाजा की शूटिंग अकादमी बंद कर फरार हो गए हैं. महू के धार नाका में उसका परिवार भी घर छोड़कर भाग गया है.

Advertisement
indore Rape Accused Mohsin khan arrrested
पुलिस ने शूटिंग ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है (Photo: India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
22 मई 2025 (Published: 12:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपी मोहसिन खान पर रेप के 2 और केस दर्ज किए गए हैं. इंदौर में मोहसिन की शूटिंग अकादमी है. आरोप है कि वह यहां आने वाली लड़कियों का यौन उत्पीड़न करता था. ट्रेनिंग देने के नाम पर उन्हें ‘बैड टच’ करता था और विरोध करने पर ‘करियर बर्बाद करने की धमकी’ देता था. एक नाबालिग छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने पहले भी उस पर केस दर्ज किया था.  

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद उसके परिवार में ‘भगदड़’ मच गई है. उसके दो भाई शूटिंग अकादमी बंद करके फरार हो गए हैं. वहीं, महू के धार नाका में उसका परिवार भी घर छोड़कर भाग गया है. 

इंदौर के मल्हारगंज की रहने वाली एक लड़की ने मोहसिन खान पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे. उसने पुलिस को बताया कि 2021 से नवंबर 2023 तक वह मोहसिन के ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग के लिए गई थी. 8 नवंबर 2023 को मोहसिन खान राइफल संभालने में मदद के नाम पर उसे गलत तरीके से छूने लगा. लड़की ने आगे बताया,

जब मैंने विरोध किया और उसे धक्का दिया तो उसने मुझने धमकाते हुए कहा कि अगर तुम्हें अकादमी में रहना है तो मेरे कहे के हिसाब से काम करना होगा. नहीं तो मैं तुम्हारा करियर बर्बाद कर दूंगा. 

लड़की ने बताया कि शुरू में वह शिकायत करने से डर रही थी. लेकिन बाद में उसने अपने परिवार को सबकुछ बता दिया. इसके बाद भाई के साथ उसने पुलिस से संपर्क किया. 

फोन में मिले आपत्तिजनक वीडियो

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मोहसिन खान को गिरफ्तार कर लिया. उसके फोन जब्त कर लिए गए. आजतक के धर्मेंद्र शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन के फोन में कई लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो थे. साथ ही पुलिस को फोन में 150 से ज्यादा लड़कियों के साथ उसके अश्लील चैट्स भी मिले हैं.  

इस बीच, मामले को लेकर हिंदू संगठन भी एक्टिव हो गए हैं. बजरंग दल ने मामले में बड़ी साजिश का आरोप लगाया है. उसने कहा कि मोहसिन खान 'निर्दोष हिंदू बेटियों को फंसाने वाला एक दरिंदा' है. उसके फोन के डेटा से पता चलता है कि 150 से ज्यादा हिंदू लड़कियों को उसने ऐसे ही निशाना बनाया है. 

वीडियो: डेलिगेशन लिस्ट पर ओवैसी ने भोपाल के विधायक को क्या जवाब दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement