कांग्रेस की केरल इकाई के एक एक्स पोस्ट से बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस पोस्ट में बिहार की तुलना बीड़ी (Congress Bidi Bihar Post) से की गई थी और गुड्स और सर्विस टैक्स (GST) के स्लैब में हुए बदलावों को लेकर BJP पर तंज करने की कोशिश की गई थी. विवाद बढ़ने पर इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया, लेकिन JDU और BJP ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस पर बिहार के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है.
GST के मुद्दे पर कांग्रेस ने बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी, भाजपा और जदयू ने घेर लिया, माफी मांगनी पड़ी
केंद्र सरकार ने सिगरेट, सिगार और तंबाकू पर लगने वाले GST को 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने का एलान किया है. लेकिन बीड़ी पर लगने वाले GST को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया. इसी को लेकर Kerala Congress ने तंज किया था.


दरअसल, केंद्र सरकार ने सिगरेट, सिगार और तंबाकू पर लगने वाले GST को 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने का एलान किया है. लेकिन बीड़ी पर लगने वाले GST को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया. इसी को लेकर केरल कांग्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा था,
बीड़ी और बिहार, बी से शुरू होते हैं. अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे पूरे बिहार का अपमान बताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है,
पहले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान. यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है.

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा कि कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी है. उन्होंने RJD नेता तेजस्वी यादव पर भी सवाल उठाए. उन्होंने लिखा,
कांग्रेस ने फिर से हद पार कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के बाद, अब बिहार की तुलना बीड़ी से कर रहे हैं! क्या तेजस्वी यादव इसका समर्थन करते हैं? रेवंत रेड्डी से लेकर डीएमके और कांग्रेस तक, बिहार के प्रति इन सबकी नफरत स्पष्ट है.

ये भी पढ़ें: 'वोट चाहिए बिहार से और फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में' लालू यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
‘बीड़ी-बिहार’ मामले पर JDU की प्रतिक्रियाJDU नेता संजय कुमार झा ने भी इस पोस्ट की तीखी आलोचना की है. उन्होंने लिखा,
कांग्रेस ने माफी मांगीकांग्रेस की एक और अत्यंत शर्मनाक हरकत! आपको बता दें कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है! B से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है.
बिहार का मजाक बनाने की नीचता कर कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का फिर से अपमान किया है, बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास और लोकतंत्र का भी मजाक बनाया है.
इसी बिहार की पावन भूमि पर आदिशक्ति मां जानकी प्रकट हुई थीं. यहीं आकर भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था. स्वतंत्रता संग्राम के अनेक महान सेनानियों की भूमि बिहार ने ही देश को संविधान का पहला मसौदा और पहला राष्ट्रपति दिया है. इसी बिहार ने गांधी जी को राष्ट्रपिता बनाया. और हां, इसी बिहार की भूमि से संपूर्ण क्रांति का बिगुल भी फूंका गया था, जिसने कांग्रेस की तानाशाह सत्ता को उखाड़ फेंका था.
यकीन मानिए, बिहार की महान जनता कांग्रेस द्वारा बार-बार किए जा रहे अपमान का करारा जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी, बीड़ी के धुएं से नहीं, वोट की चोट से.
विवाद बढ़ने पर केरल कांग्रेस ने एक अन्य एक्स पोस्ट के जरिए माफी मांगी है. उन्होंने लिखा है,
हम देख रहे हैं कि GST की दरों को लेकर मोदी के चुनावी हथकंडे पर हमारे तंज को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. अगर आपको ठेस पहुंची हो तो हम क्षमा चाहते हैं.

बता दें कि अगले कुछ महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है.
वीडियो: खर्चा पानी: GST में अब दो स्लैब, क्या मिडिल क्लास को डबल फायदा हो गया?