The Lallantop

पूर्व लिव-इन पार्टनर की दोस्ती से नाराज था , महिला को जिंदा जला दिया, पीड़िता की मौत

घटना वाले दिन महिला अपने दोस्त के साथ एक मंदिर से लौट रही थी. आरोपी उसकी कार का पीछा कर रहा था. एक ट्रैफिक सिग्नल पर उसने गाड़ी रोकी और कार पर पेट्रोल छिड़क दिया. उसे ऐसा करते देख गाड़ी में मौजूद लोग भागने लगे. लेकिन आरोपी ने कथित तौर पर महिला का पीछा किया और लाइटर से उसे आग लगा दी.

Advertisement
post-main-image
आरोपी कैब ड्राइवर है. (फोटो- इंडिया टुडे)

कर्नाटक में एक 35 साल की महिला की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. उसे पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई थी. आग लगाने का आरोप महिला के पूर्व लिव-इन पार्टनर पर है. घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 30 अगस्त को इलेक्ट्रॉनिक सिटी थाना इलाके में हुई. जान गंवाने वाली महिला की पहचान वनजाक्षी के रूप में हुई है. वहीं आरोपी का नाम 52 वर्षीय विट्ठल है और पेशे से कैब ड्राइवर है.

शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि आरोपी विट्ठल शराब पीने का आदी था. आरोपी और मृतका अलग-अलग शादीशुदा थे. लेकिन 4-5 साल पहले एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. लेकिन महिला ने उसकी शराब की आदत और कथित उत्पीड़न से परेशान होकर उसे छोड़ दिया. बकौल पुलिस इसके बाद महिला की दोस्ती मरिअप्पा नाम के एक अन्य शख्स के साथ हो गई. लेकिन यह बात विट्ठल को पसंद नहीं थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पति को बचाने के लिए पत्नी ने लिवर का हिस्सा दिया, दोनों की मौत

पुलिस के मुताबिक, घटना वाले दिन वनजाक्षी, मरिअप्पा के साथ एक मंदिर से लौट रही थी. आरोपी उसकी कार का पीछा कर रहा था. एक ट्रैफिक सिग्नल पर उसने गाड़ी रोकी और कार पर पेट्रोल छिड़क दिया. उसे ऐसा करते देख गाड़ी में मौजूद लोग भागने लगे. लेकिन विट्ठल ने कथित तौर पर वनजाक्षी का पीछा किया. उस पर और मात्रा में पेट्रोल छिड़का और लाइटर से उसे आग लगा दी.

पुलिस ने बताया कि रास्ते से गुजर रहा एक शख्स उसकी मदद के लिए दौड़ा और कपड़े के एक टुकड़े से आग बुझाने की कोशिश की. पास में मौजूद कई अन्य लोग भी मदद के लिए आगे आए और आग बुझाने में जुट गए. महिला जब अस्पताल पहुंची तो वह लगभग 60 प्रतिशत जल चुकी थी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

डीसीपी (इलेक्ट्रॉनिक सिटी डिवीजन) एम. नारायण ने बताया कि हमने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. एक व्यक्ति उसकी मदद के लिए दौड़ा. हमने उसे विक्टोरिया से सेंट जॉन्स अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दुर्भाग्य से उसकी चोटों के कारण मौत हो गई.

वीडियो: ओडिशा में नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, पुलिस को जांच में क्या मिला?

Advertisement