उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस ने शादी का नाटक रचकर पैसे वसूलने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ (Looteri dulhan) को गिरफ्तार कर लिया है. दिव्यांशी पर आरोप है कि वह पहले प्यार का नाटक करती, शादी करती, फिर रेप का मुकदमा दर्ज कराकर समझौते के नाम पर लाखों रुपए वसूलती थी. पुलिस अधिकारियों के साथ भी उसके करीबी संबंध सामने आए हैं, जिनकी मदद से वह लोगों को फंसाती थी.
प्यार, शादी, रेप केस और करोड़ों की वसूली… UP की ‘लुटेरी दुल्हन’ आखिरकार पकड़ी गई
Kanpur Police ने पूरे मामले की जांच शुरू की. जांच शुरू होते ही दिव्यांशी गायब हो गई. एक साल तक चली जांच में पुलिस को दिव्यांशी के बैंक अकाउंट्स से करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन के सबूत मिले. पूरा मामला क्या है?


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ के रहने वाले सब-इंस्पेक्टर आदित्य कुमार कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात हैं. फरवरी, 2024 में उन्होंने मवाना की रहने वाली दिव्यांंशी के साथ शादी रचाई. शादी के बाद वह कई बार लाखों रुपये लेकर दरोगा प्रेमपाल सिंह पुष्कर के खाते में भेजती रही. जब आदित्य ने शक होने पर जांच की, तो पता चला कि दिव्यांशी पहले प्रेमपाल सिंह से शादी कर चुकी है और उस पर भी रेप का मुकदमा दर्ज कर चुकी थी, जिससे बाद में समझौता कर लिया गया था.
एक बार दिव्यांशी अपने कुछ पुलिस परिचितों के साथ आदित्य कुमार के घर कब्जाने तक पहुंच गई थी. यह घटना सीसीटीवी में दर्ज हुई. इसी अवधि में दिव्यांशी ने 25 नवंबर 2024 को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आदित्य कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उनके पति यानी आदित्य के कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध हैं.
इसके बाद आदित्य कुमार ने दिव्यांशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद SIT ने पूरे मामले की जांच शुरू की. जांच शुरू होते ही दिव्यांशी गायब हो गई थी. एक साल तक चली जांच में पुलिस को दिव्यांशी के बैंक अकाउंट्स से करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन के सबूत मिले. इसके बाद दिव्यांशी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ें: 'लुटेरी दुल्हन' ने 25 शादियां कर कई घरों को लूटा, पकड़ने के लिए पुलिस को बनना पड़ा ‘दूल्हा’
जांच में यह भी सामने आया कि दिव्यांशी ने दो बैंक मैनेजर आशीष राज और अमित गुप्ता पर भी रेप के मामले दर्ज कराए और फिर उनसे समझौता कर भारी रकम ऐंठी. ACP अमित चौरसिया ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर आदित्य की शिकायत सही पाई गई. जांच के आधार पर सोमवार, 17 नवंबर को दिव्यांशी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य मामलों की जांच जारी है. दिव्यांशी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
वीडियो: नोएडा में पुलिस ने पकड़ा 'लुटेरी दुल्हन गैंग', पैसे लेकर हो जाता था फरार




















