The Lallantop

गलती पूछने की 'गलती' कर दी! नाराज दरोगा ने बुरी तरह पीटा, गलियां देते हुए बोला- 'मार-मार के बेहोश कर दूंगा'

वीडियो में छात्र कहता हुआ दिख रहा है कि आप किसी को घसीट कैसे सकते हैं, इतने में पुलिस वाला गुस्सा हो जाता है और गालियां देते हुए छात्र को बुरी तरह पीटने लगता है.

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज स्टूडेंट को बुरी तरह पीट रहे हैं (PHOTO- India Today/ Video Screengrab)
author-image
सिमर चावला

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur Viral Video) से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी (Policeman Beats Student) एक लड़के को बेरहमी से पीटता दिख रहा है. साथ ही वो उस लड़के को भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहा है. वीडियो में पुलिस वाला कह रहा है कि मार-मार के बेहोश कर दूंगा. क्या है पूरा मामला, विस्तार से समझते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
चौकी इंचार्ज है धमकी देने वाली पुलिसकर्मी

ये पूरा मामला कानपुर के किदवई नगर चौकी क्षेत्र का है. आजतक से जुड़े पत्रकरा सिमर चावला की रिपोर्ट के अनुसार किदवई नगर के चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी ओवरस्पीडिंग के लिए छात्रों को रोक रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक छात्र की गाड़ी को कब्जे में ले लिया. लड़के ने इस पर सवाल किया तो ये बात चौकी इंचार्ज को नागवार गुजरी. आरोप है कि इसी बात पर नाराज होकर दरोगा ने छात्र को पीटना शुरू कर दिया. वीडियो में छात्र कहता हुआ दिख रहा है कि आप किसी को घसीट कैसे सकते हैं, इतने में पुलिस वाला गुस्सा हो जाता है और गालियां देते हुए छात्र को बुरी तरह पीटने लगता है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी स्टूडेंट को लात-घूंसों से पीट रहे हैं. साथ ही ये धमकी भी दे रहे हैं कि मार-मार कर बेहोश कर देंगे. स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्होंने तेज बाइक चलाने की गलती स्वीकार की थी. बावजूद इसके चौकी इंचार्ज ने उन्हें अपमानित किया और पीटा. चौकी प्रभारी ने ये भी कहा कि वो किसी से नहीं डरते.

Advertisement
वीडियो वायरल हुआ तो डीसीपी ने दिया जांच का आदेश

जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर तरह-तरह की बातें करने लगे. इस मामले जानकारी देते हुए कानपुर पुलिस के डिप्टी कमिश्नर-साउथ ने बताया कि ये वीडियो 5 अक्टूबर का है. डिप्टी कमिश्नर ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी पुलिस वाले को लाइन हाजिर कर दिया है. इस पूरे मामले की जांच असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, बाबू पुरवा को सौंपी गई है. डीसीपी का कहना है कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: कानपुर पुलिस ने शव से जेवरात चुराए, फिर चोरी की कार चलाते हुए पकड़े गए

Advertisement
Advertisement