पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने एक बार फिर भारत को चेतावनी दी है. यह बयान उस समय आया है, जब भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सर क्रीक (Sir Creek) इलाके को लेकर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया था. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस बार भारत अपने ही विमानों के मलबे में दफ्न हो जाएगा.
पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की गीदड़ भभकी, बोला- "भारत इस बार अपने ही विमानों के मलबे में..."
भारतीय रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने गुजरात के पास Sir Creek को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर Pakistan की तरफ से कोई भी आक्रामक कार्रवाई हुई तो भारत की तरफ से करारा जवाब दिया जायेगा. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बयान उसी की प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है.


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ख्वाजा आसिफ ने कहा,
पाकिस्तान का निर्माण अल्लाह के नाम पर हुआ है और हमारे रक्षक अल्लाह के सिपाही हैं. इस बार भारत अपने ही विमानों के मलबे में दफ्न होगा.
बीते दिनों, भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के पास मौजूद सर क्रीक इलाके को लेकर बयान दिया था,
अगर पाकिस्तान की तरफ से इस इलाके में कोई आक्रामक कार्रवाई हुई तो भारत की तरफ से करारा जवाब दिया जाएगा. ऐसा जवाब जिससे इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे.
सर क्रीक, गुजरात से लगे ‘कच्छ के रण’ के पास का दलदली इलाका है. खबरें हैं कि पाकिस्तान यहां अपनी सेना की तैनाती बढ़ा रहा है.
इससे पहले, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राजस्थान के श्रीगंगानगर में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान नक्शे पर रहना चाहता है तो उसे आतंकवाद को पनाह देना बंद करना होगा.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने आगे कहा,
इस बार भारत पीछे नहीं हटेगा. इस बार पाकिस्तान को ये सोचने पर मजबूर कर देंगे कि उसे दुनिया के नक्शे में रहना है या नहीं.
एयर चीफ ने याद दिलाई ऑपरेशन सिन्दूर की ताकत
इंडियन एयरफोर्स डे पर एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने भी पाकिस्तान को चेताया कि ऑपरेशन सिन्दूर के समय उनकी क्या हालत हुई थी. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिन्दूर लॉन्च किया था. प्रेस कांफ्रेंस में सेना ने बताया कि इस अभियान में पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया.
भारत ने पाकिस्तान के दर्जनों एयरक्राफ्ट, जिनमें कुछ अमेरिकी और कुछ चीनी थे, को ध्वस्त कर दिया था. लेकिन आतंकियों पर हुए इस हमले से पाकिस्तान बौखला गया और उसने भारत के आम नागरिकों पर ड्रोन हमले शुरू कर दिए.
ख्वाजा आसिफ की पुरानी बयानबाज़ीयह पहली बार नहीं है कि ख्वाजा आसिफ और पाकिस्तान की ओर से इस तरह के बयान आए हों. ऑपरेशन सिन्दूर के समय भी कई बयान वायरल हुए थे. उस दौरान, ख्वाजा आसिफ ने CNN के साथ इंटरव्यू में दावा किया था कि पाकिस्तान ने 5 भारतीय जेट्स को मार गिराया है. जब सबूत मांगे गए तो उन्होंने कहा- “वो तो सोशल मीडिया पर मौजूद है.”
वीडियो: 'भारत हमला करने वाला है', पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ क्यों घबरा रहे हैं?