The Lallantop

‘कॉम्प्रोमाइज कर लो वरना बदनामी होगी’, यौन उत्पीड़न की पीड़िता के घर आरोपी को लेकर जा पहुंचा दरोगा

आरोपी के खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं. आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने कथित तौर पर युवती अपनी कार में खींचकर जोर-जबरदस्ती करने तक की कोशिश की थी. काफी परेशान होकर उसने पुलिस कंट्रोल रूस को फोन करके अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
post-main-image
घटना का वीडियो भी आया है सामने. (फोटो- आजतक)
author-image
रंजय सिंह

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवती यौन उत्पीड़न की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी. शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय थाने का एक दरोगा आरोपी को लेकर पीड़िता के घर पहुंचता है और कथित तौर पर समझौता के लिए उस पर दबाव बनाता है. आरोपी दरोगा, पीड़िता से कहता है, "कॉम्प्रोमाइज कर लो. वरना समाज में तुम्हारी बेइज्जती होगी." दरोगा का पीड़िता से कथित ‘मांडवाली’ का वीडियो भी सामने आया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है. ACP ने दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कानपुर का है केस 

आजतक से जुड़े रंजय सिंह के इनपुट के मुताबिक, मामला कानपुर के जाजमऊ इलाके का है. आरोपी का नाम देवेंद्र प्रजापति है. उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. वहीं कथित ‘मांडवाली’ कराने वाले दरोगा का नाम अभिषेक कुमार शुक्ला है. पीड़िता का आरोप है कि देवेंद्र प्रजापति कोचिंग जाते वक्त अक्सर उसके साथ बदतमीजी करता है.

धमकी देता था आरोपी

कुछ दिन पहले आरोपी ने कथित तौर पर युवती अपनी कार में खींचकर जोर-जबरदस्ती करने तक की कोशिश की थी. उस दिन तो वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकल गई. लेकिन आरोप है कि आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो वह उसे तेजाब डालकर जान से मार देगा. 

Advertisement
शादी का दबाव बनाने का आरोप

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी शख्स युवती पर शादी के लिए दबाव बनाता था. इसकी वजह से उसने कई दिनों तक कोचिंग जाना भी बंद कर दिया. काफी दिनों बाद जब युवती ने दोबारा कोचिंग जाना शुरू किया तो आरोपी फिर वही करने लगा. उसे वॉट्सऐप पर मैसेज भी भेजता था.

तब पुलिस के पास पहुंची पीड़िता

काफी परेशान होकर उसने पुलिस कंट्रोल रूस को फोन करके अपनी शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय जाजमऊ थाने से दरोगा अभिषेक कुमार शुक्ला आरोपी को लेकर उसके घर आए. पीड़िता ने बताया कि दरोगा ने उनसे कहा, 

“कॉम्प्रोमाइज कर लो. वरना तुम्हारी बेज्जती हो जाएगी.”

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि इस दौरान आरोपी वहां खड़े होकर हंस रहा था. साथ ही उसने पीड़िता को चैलेंज किया कि वह उसे जेल नहीं भिजवा पाएगी. कॉम्प्रोमाइज ही उसके पास एकमात्र विकल्प है. इसके बाद युवती ने पूरे मामले की शिकायत ACP आकांक्षा पांडे से की.

ACP ने क्या कहा

ACP आकांक्षा पांडे मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए युवती की FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. पांडे का कहना है कि उन्हें आरोपी को खिलाफ शिकायत मिली है. उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है. वहीं, दरोगा के खिलाफ भी विभागीय जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

वीडियो: कानपुर में दरोगा ने छात्र को पीटा, कहा 'मार मार के बेहोश कर दूंगा'

Advertisement