The Lallantop

छात्रों को थप्पड़ मारे, मुंह पर थूंका, फिर तख्ती लटका थाने पहुंचा- 'माफ करो, हर लड़की मां-बहन...'

Kanpur Molestation Accused Video: वीडियो में आरोपी के गले में एक तख्ती टंगी हुई है. जिसमें लिखा गया है- ‘मुझे माफ कर दीजिए. आज से हर लड़की को अपनी मां-बहन समझुंगा.’ वीडियो में आरोपी लड़खड़ाकर चलता और माफी मांगता दिख रहा है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी का वीडियो रिलीज किया है. (फोटो- X/@kanpurnagarpol)
author-image
रंजय सिंह

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 11वीं कक्षा की छात्रा के यौन शोषण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि जब छात्रा ने उसे रोकने की कोशिश की थी, तब उसने छात्रा को कई थप्पड़ मारे और उसके चेहरे पर थूक दिया. इतना करते वक्त उसे डर नहीं लगा. लेकिन थोड़ी देर बाद यश मिश्रा गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पुलिस ने आरोपी का एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में आरोपी के गले में एक तख्ती टंगी हुई है. जिसमें लिखा गया है- ‘मुझे माफ कर दीजिए. आज से हर लड़की को अपनी मां-बहन समझुंगा.’ वीडियो में आरोपी लड़खड़ाकर चलता और माफी मांगता दिख रहा है. पुलिस का कहना है कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी यश मिश्रा को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मदरसे में 13 साल के बच्चे का यौन शोषण, फिर साथी छात्रों ने मारा और शौचालय के टैंक में फेंक दिया

क्या है पूरा मामला?

छात्रा की मां ने 10 सितंबर को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 8 सितंबर की शाम जब उनकी बेटी कोचिंग से घर लौट रही थी, तब आरोपी ने आठ-दस बदमाशों के साथ उसका रास्ता रोका और उसका हाथ पकड़कर जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश की.

जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने कथित तौर पर उसे तीन थप्पड़ मारे और उसके चेहरे पर थूक दिया. उसने पिटाई का विरोध करने पर छात्रा की दोस्त और दो अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- यौन शोषण सिर्फ पुरुष करता है? HC ने POCSO एक्ट पर सब साफ कर दिया

छात्रा की मां के मुताबिक, पति की मौत के बाद वो अपनी 11वीं कक्षा की बेटी के साथ किराए के मकान में रहती हैं. आरोपी बीते तीन साल से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था.

वीडियो: भिंड में पुलिस और किसानों में भिड़ंत, पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां

Advertisement