पंजाब में कबड्डी प्लेयर कंवर दिग्विजय की हत्या में शामिल एक आरोपी का पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. 15 दिसंबर को कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय की हत्या हुई थी. मोहाली के SSP हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक आरोपी मारा गया है. ये आरोपी इस घटना का मुख्य हैंडलर था, और कंट्रोलर और हैंडलर की भूमिका निभा रहा था. दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, और एक आरोपी एनकाउंटर में मारा गया है.
पंजाब में कबड्डी प्लेयर की हत्या के आरोपी की पुलिस एनकाउंटर में मौत
मोहाली के SSP हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक आरोपी मारा गया है. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.


पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. SSP हरमनदीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया,
“एक बड़ी सफलता में, पुलिस ने मोहाली में राणा बलाचौरिया की हालिया हत्या के सिलसिले में तरन तारन के नौशेहरा पन्नुआं निवासी हरपिंदर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. ऑपरेशन के दौरान आरोपी घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी कई जघन्य अपराधों में शामिल है और उसका गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड है. आगे की जांच जारी है.”

कंवर दिग्विजय सिंह की हत्या के मामले में पुलिस तीन आरोपियों की तलाश में थी. इनमें से दो को लकी पटियाल गैंग का सदस्य बताया जा रहा था. मंगलवार, 16 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोहाली के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस हरमिंदर सिंह हंस ने बताया,
“15 दिसंबर की शाम सेक्टर 79 में एक टूर्नामेंट के दौरान फायरिंग करने वाले तीन मोटरसाइकिल सवार शूटर्स में से दो की पहचान अमृतसर जिले के आदित्य कपूर और करण पाठक के रूप में हुई है.”
एसएसपी ने आगे बताया कि आरोपी लकी पटियाल गैंग से ताल्लुक रखते हैं, जो दविंदर बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा,
“फरार आरोपियों का पता लगाने के लिए 12 पुलिस टीमें गठित की गई हैं. आदित्य के खिलाफ 13 FIR और करण के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं.”
अभी तक ये पूरी तरह साफ नहीं है कि हत्या की वजह क्या थी. फिलहाल पुलिस ने इस मर्डर को कबड्डी में प्रभुत्व को लेकर चल रही गैंग राइवलरी का नतीजा बताया है. एसएसपी ने बलाचौरिया मर्डर और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बीच किसी भी तरह के लिंक से इनकार किया है.
शहीद भगत सिंह नगर (पूर्व में नवांशहर) के मूल निवासी राणा बलाचौरिया की दो हफ्ते पहले ही शादी हुई थी. हत्या के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया, जिसमें कथित तौर पर हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि ये पोस्ट जांच का हिस्सा है.
वीडियो: पंजाब में 13 साल की बच्ची का रेप करने वाले आरोपी का क्या हुआ?












.webp)





.webp)

