The Lallantop

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने किया इस्तीफे का एलान, वजह भी बताई

Justin Trudeau resign: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा देने का एलान किया है. उन्होंने पार्टी के नेता पद भी छोड़ दिया. इस्तीफे से पहले उन्होंने देश को संबोधित किया. कहा कि वे अगले चुनाव के लिए अच्छे विकल्प नहीं हो सकते.

Advertisement
post-main-image
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफे का एलान कर दिया है. (तस्वीर:इंडिया टुडे/AFP)

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau resign) ने अपने पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया है. जस्टिन ट्रूडो ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि लिबरल पार्टी द्वारा अपना अगला नेता चुने जाने के बाद वे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. ट्रूडो ने गवर्नर जनरल मैरी सिमंस से 24 मार्च, 2025 तक सरकार के सत्र को भंग करने के लिए कहा है. अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक वो अपने पद पर बने रहेंगे. ट्रूडो ने अपनी सरकार और व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच यह फैसला किया है. जस्टिन ट्रूडो पिछले 9 साल से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं. अभी उनका कार्यकाल अक्टूबर 2025 तक था.

Advertisement

स्थानीय समय के मुताबिक सोमवार, 6 जनवरी की सुबह एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जस्टिन ट्रूडो ने अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने कहा,

"मैं नए नेता का चयन होने के बाद पार्टी नेता और प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा देना चाहता हूं... अगले चुनाव में देश के पास एक बेहतर विकल्प होना चाहिए. अगर ऐसे में मैं आंतरिक लड़ाई ही लड़ता रहूंगा तो मैं कनाडा में मतपत्र पर लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प नहीं हो सकता."

Advertisement

जस्टिन ट्रूडो ने इस दौरान प्रधानमंत्री के रूप में अपनी उपलब्धियों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि 2015 में जब उन्होंने सत्ता संभाली थी, तब की तुलना में कनाडा की स्थिति आज काफी बेहतर है.

53 साल के ट्रूडो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

“साल 2015 में जब से मैंने कनाडा के पीएम पद को संभाला है, तब से देश के हितों की रक्षा के लिए काम किया है. बतौर प्रधानमंत्री मैंने महामारी से निपटने के लिए काम किए. लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने में जुटा रहा. इसके अलावा मैंने कारोबार में बेहतरी के लिए काम किया. आप सभी को मालूम है कि मैं फाइटर हूं.”

Advertisement
Justin Trudeau की जगह कौन लेगा?

कनाडा में 2025 के अक्टूबर में चुनाव होने वाले हैं. अब इसकी चर्चा तेज है कि अगले कुछ महीनों तक जस्टिन ट्रुडो की जगह कौन लेगा. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा की पूर्व उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड का नाम सबसे आगे है. इसके अलावा पूर्व सेंट्रल बैंकर मार्क कार्नी भी पीएम पद की दौड़ में हैं. सूची में भारतीय मूल की परिवहन मंत्री अनिता आनंद के अलावा विदेश मंत्री मेलनी जोली का भी नाम है.

कनाडा की संसद - हाउस ऑफ कॉमन्स - में कुल 338 सीटें हैं. जिनमें बहुमत का आंकड़ा 170 है. फिलहाल, लिबरल पार्टी के 153 सांसद, संसद में है. कुछ महीने पहले ट्रूडो सरकार की सहयोगी पार्टी - न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) - ने उनसे समर्थन वापस ले लिया था. जिससे ट्रूडो की सरकार अल्पमत में आ गई थी. हालांकि, 1 अक्टूबर को हुए बहुमत परीक्षण में ट्रूडो की लिबरल पार्टी को एक दूसरी पार्टी का समर्थन मिल गया था. जिससे ट्रूडो सरकार गिरने से बच गई थी.

वीडियो: दुनियादारी: यमन में भारतीय नर्स को बचाने के 2 तरीके, ईरान की मदद काम आएगी?

Advertisement