The Lallantop

यूपी में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या, पहले बाइक से गिराया, फिर मारी तीन गोलियां

Uttar Pradesh के Sitapur जिले में एक स्थानीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पत्रकार की हत्या पर सपा ने योगी आदित्यनाथ सरकार की कानून व्यवस्था पर जमकर हमला बोला है. वहीं, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि UP में जंगलराज है.

Advertisement
post-main-image
सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई को मारी गोली. (India Today)
author-image
अरविंद मिश्रा

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक दैनिक अखबार के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या कर दी गई. यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां बदमाशों ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारी और फिर तीन गोलियां दाग दीं. कुछ देर बाद जब लोगों ने देखा तो इसे सड़क एक्सीडेंट मानकर राघवेंद्र बाजपेई को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उनके शरीर पर गोलियों के निशान पाए.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद मोहन मिश्रा की रिपोर्ट के अनुसार, हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. खबर लिखे जाने तक कोई FIR भी दर्ज नहीं हुई है. यह घटना सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हेमपुर नेरी गांव के पास शनिवार, 08 मार्च को दोपहर लगभग 3:15 बजे हुई. राघवेंद्र बाजपेई दैनिक जागरण के महोली तहसील के संवाददाता थे.

पुलिस के मुताबिक, राघवेंद्र किसी फोन कॉल के बाद घर से बाहर निकले थे और सीतापुर की तरफ आ रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई. मामले की जांच के लिए महोली, इमलिया और कोतवाली पुलिस के अलावा सर्विलांस और एसओजी टीम को एक्टिव कर दिया गया है.

Advertisement

इस घटना ने सियासी हलचल भी पैदा कर दी है. समाजवादी पार्टी (SP) ने यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पार्टी ने एक्स पर लिखा,

क्या यही है 'डबल इंजन' सरकार की कानून व्यवस्था? पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई को गोलियों से भून दिया गया और सरकार खामोश है. अगर एक पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा? दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो.

Samajwadi Party Post
समाजवादी पार्टी का पोस्ट. (X)

वहीं, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी यूपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है, अब पत्रकार भी असुरक्षित हैं.

Advertisement

चंद्रशेखर आजाद ने आगे लिखा,

सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में दैनिक जागरण में कार्यरत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या अत्यंत दुखद और दण्डनीय है. यह घटना साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में अपराधी, शासन से भी ज्यादा ताकतवर हो चुके हैं. जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाई जा रही हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जाए?

Chandra Shekhar Aazad Post
सांसद चंद्रशेखर आजाद का पोस्ट. (X)

चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए. इसके अलावा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाया जाए.

इस मामले में एएसपी साउथ डॉ. प्रवीण रंजन ने कहा कि थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में परिजनों की तहरीर पर FIR दर्ज की जा रही है. तीन पुलिस टीमों को गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

वीडियो: गुजरात में कोल्ड ड्रिंक पीने से 3 लोगों की हुई मौत, फोरेंसिक रिपोर्ट में पता चला कि ये हादसा नहीं साजिश थी

Advertisement