The Lallantop

'हर सांसद और विधायक कमीशन लेता है', मांझी के इस बयान से NDA की मुश्किलें बढ़नी तय!

केंद्रीय मंत्री Jitan Ram Manjhi ने विधायकों से कहा कि अगर उन्हें 10% कमीशन नहीं मिल पा रहा है, तो कम से कम 5% तो ले ही लें. उन्होंने आगे कहा कि हर सांसद और विधायक कमीशन लेता है.

Advertisement
post-main-image
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने एक बार फिर एनडीए की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उन्होंने कहा कि सभी सांसद और विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास कोष से कमीशन लेते हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता ने आगे दावा किया कि उन्होंने कई बार पार्टी को अपना कमीशन दिया था और पार्टी नेताओं को सलाह दी थी कि वे उस पैसे का इस्तेमाल कार खरीदने के लिए करें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने रविवार, 21 दिसंबर को पार्टी के एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की. उन्होंने विधायकों से कहा कि अगर उन्हें 10% कमीशन नहीं मिल पा रहा है, तो कम से कम 5% तो ले ही लें. उन्होंने आगे कहा कि हर सांसद और विधायक कमीशन लेता है और एक रुपये में से 10 पैसे भी लेना एक बड़ी रकम है.

बिहार के गया जी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मांझी ने कहा, 

Advertisement

मैंने व्यक्तिगत रूप से कई बार अपनी कमीशन राशि पार्टी कोष में दी है. एक सांसद को 5 करोड़ रुपये मिलते हैं और अगर उसे 10% कमीशन मिलता है, तो यह 40 लाख रुपये हो जाएगा.

उन्होंने अपने बेटे और पार्टी अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन से भी कमीशन लेने को कहा. मांझी ने कहा, 

यह कोई रहस्य नहीं था और हर कोई ऐसा करता था. अगर ये लोग (पार्टी नेता) ऐसा करने में असमर्थ हैं, तो यह पार्टी अध्यक्ष की गलती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'हमारा उम्मीदवार पीछे था, फिर मैंने DM को फोन किया...', जीतनराम मांझी के वीडियो पर बवाल

कुछ दिनों पहले, केंद्रीय मंत्री मांझी के भाषण का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया था कि 2020 के विधानसभा चुनाव में, उन्होंने अपने टिकारी उम्मीदवार को, गया जी के तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट के समर्थन से जीत दिलाने में मदद की थी, जो 2,700 वोटों से पीछे चल रहे थे. विपक्ष ने उनके इस वीडियो को शेयर करते हुए 'मतदान में धांधली" के आरोप लगाए थे.

वीडियो: बिहार चुनाव को लेकर जीतन राम मांझी ने क्या दावा कर दिया? वायरल वीडियो पर सफाई भी आई

Advertisement