The Lallantop

असीम मुनीर बोले- 'पाकिस्तान झुकता नहीं', जावेद अख्तर ने पूछा- '93 हजार सैनिक किसके सामने झुके थे?'

पाकिस्तानी आर्मी चीफ Asim Munir ने अपने भाषण में ये भी कहा था कि पाकिस्तान के लोग हिंदुओं से अलग हैं. पाकिस्तानी आर्मी चीफ के इस भाषण पर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. खूब लताड़ा है मुनीर को.

Advertisement
post-main-image
जावेद अख्तर ने आसिम मुनीर के भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कुछ रोज पहले, पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर ने एक भाषण (Asim Munir Speech) दिया था. ऐसा माना गया कि इस आतंकी हमले की जड़ों में ये भाषण भी है. मुनीर ने कहा था कि पाकिस्तान के लोग हिंदुओं से अलग हैं. पाकिस्तानी आर्मी चीफ के इस भाषण पर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुनीर को पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की कद्र नहीं है.

Advertisement

लल्लनटॉप के खास कार्यक्रम ‘बैठकी’ में उन्होंने कहा,

मुझे ये बयान बहुत ज्यादा बुरा लगा. उनके बारे में मेरी राय कभी अच्छी नहीं थी, लेकिन अब और खराब हो गई. तुम्हें गाली देनी है, बुरा कहना है, हम भारतीयों को कहो. ये समझा जा सकता है क्योंकि हमारे बीच झगड़ा है. तुम हमारी बुराई करो. लेकिन तुम तो हिंदू शब्द का इस्तेमाल करते हो… तुम ये भूल जाते हो कि पाकिस्तान में भी कुछ हिंदू रहते हैं. उन्हें सोचना चाहिए कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को ये सुनकर कैसा लगेगा. उनके लिए तुम्हारी कोई जिम्मेदारी या भावना है या नहीं.

Advertisement
असीम मुनीर ने कहा क्या था?

16 अप्रैल को इस्लामाबाद में पाकिस्तानी सेना को संबोधित करते हुए असीम मुनीर ने कहा,

हम अलग हैं. हम हिंदुओं से अलग हैं. हमें अपने बच्चों को पाकिस्तान की कहानी सुनानी है, जिससे उन्हें याद रहे कि हमारे बुजुर्गों ने सोचा था कि हम जिंदगी के हर पहलू में हिंदुओं से अलग हैं. धर्म अलग, परंपराएं अलग, सोच और आकांक्षाएं अलग. दो कौमी सिद्धांत की नींव थी जिससे साबित होता है कि हम दो अलग कौमें हैं. एक नहीं. आप दुनिया में कहीं भी रहें, याद रखें कि आपकी जड़ एक महान सभ्यता, ऊंचे विचार और गर्व से भरी पहचान में हैं. हमने कभी मुसीबतों के आगे झुकना नहीं सीखा और ना कभी झुकेंगे. 

ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान खामोश क्यों थे बॉलीवुड सितारे? जावेद अख्तर का जवाब सबको चुप करा देगा

Advertisement

अपने इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने असीम मुनीर पर तंज कसते हुए ये भी कहा,

ये (मुनीर) उस फौज के फील्ड मार्शल हो गए हैं जिसके 93 हजार सैनिकों ने सरेंडर किया था. इस दुनिया के इतिहास में कभी 93 हजार सैनिकों ने सरेंडर नहीं किया. ये कहते हैं कि ये झुकते नहीं है फिर 93 हजार किसके सामने झुके थे.

जावेद अख्तर का पूरा इंटरव्यू जल्द ही लल्लनटॉप की वेबसाइट, ऐप और यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा.

वीडियो: पाकिस्तान की जगह नर्क चुनने और गालियों पर जावेद अख्तर ने क्या कहा?

Advertisement