The Lallantop
Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान खामोश क्यों थे बॉलीवुड सितारे? जावेद अख्तर का जवाब सबको चुप करा देगा

Javed Akhtar ने कहा है कि इस तरह के आरोप लगाने वालों से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने आज तक कितने मामलों पर अपनी बात रखी है.

Advertisement
Javed Akhtar on Bollywood Stars
जावेद अख्तर ने बॉलीवुड की 'चुप्पी' पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
29 मई 2025 (Published: 02:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘ऑपरेशन सिंदूर' और भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान, बॉलीवुड स्टार्स पर आरोप लगे. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि बॉलीवुड के सितारों ने इस मामले पर चुप्पी साधे रखी. गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar on Bollywood) ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस तरह के आरोप लगाने वालों को सवालों के घेरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि जो इस तरह के सवाल पूछते हैं, उनसे पूछा जाए कि उन्होंने सरकार की कितनी नीतियों पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने काम में व्यस्त हैं, वो चुप रहते हैं.

जावेद अख्तर लल्लनटॉप के खास कार्यक्रम ‘बैठकी’ में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड की चुप्पी वाले सवाल पर कहा,

मैंने तो बोला. मैं तो बोलता हूं. कभी-कभी लोगों को मेरी बातों का बुरा लगता है. कभी-कभी अच्छा लगता है. लेकिन मुझे जो सच लगता है, वो बोल देता हूं. अब कौन नहीं बोलता? बहुत से लोग ‘पॉलिटिकल लोग’ भी होते हैं. कुछ लोग अपने धंधे में व्यस्त हैं, अपने काम में लगे हुए हैं. तो अगर कोई नहीं बोल रहा है, उसमें क्या है? मुल्क तो बोल रहा है. बहुत लोग बोल रहे हैं. अब कुछ लोग कोई दूसरे ही चक्कर में हैं. कहीं और लगे हैं. उनको अभी और पैसा कमाना है. किसी को अभी और नाम कमाना है, कमाने दो. 

'आरोप लगाने वाले बोल के दिखाएं…'

उन्होंने एक हालिया घटना का जिक्र करते हुए कहा,

एक-दो दिन पहले ही मैं एक जलसे में गया था. किसी ने कहा कि बॉलीवुड वाले नेशनल फिल्में तो बनाते हैं लेकिन इस मामले पर चुप हैं. बॉलीवुड कुछ बोल नहीं रहा. मैंने उनसे कहा कि आपको बोलना पसंद है और अगर आपको लगता है कि हर विषय पर बोलना चाहिए, तो आप खड़े होइए और बताइए कि पिछले 15 साल में आपने सरकार की किस पॉलिसी पर बोला है. 

उन्होंने आगे कहा कि हल्के (कन्वेनिएंट) मामलों पर तो कोई भी बोल लेता है, लेकिन आरोप लगाने वालों को गंभीर विषयों पर भी बोलना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'एक ने अपमान किया, एक ने सवाल, जेल गया कौन?' विजय शाह और प्रोफेसर विवाद पर जावेद अख्तर का तंज

‘बॉलीवुड’ शब्द पर आपत्ति दर्ज कराई

इस दौरान जावेद अख्तर ने इस ‘बॉलीवुड’ शब्द पर आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि ये इकलौती इंडस्ट्री है जो हॉलीवुड को टक्कर देती है. इसको भौगोलिक सीमा में बांधने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें ‘बॉलीवुड’ की जगह इसको ‘इंडियन फिल्म इंडस्ट्री’ कहना चाहिए. 

वीडियो: पाकिस्तान की जगह नर्क चुनने और गालियों पर जावेद अख्तर ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement