राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर से भीषण हादसा हो गया, जिसके बाद LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई. हादसे के बाद लगातार तेज धमाके हुए और एक-एक करके सारे सिलेंडर तेज आवाज के साथ फटने लगे. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं. मौके पर पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की. पुलिस ने हाइवे बंद करके दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया है.
जयपुर-अजमेर हाइवे पर LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक कई धमाके
Jaipur-Ajmer Highway Accident: हादसे के बाद लगातार तेज धमाके हुए और एक-एक करके सारे सिलेंडर तेज आवाज के साथ फटने लगे. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं. घटना के कई वीडियो सामने आए हैं.


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा राजस्थान के दूदू जिले के मौजमाबाद इलाके में सावरदा पुलिया के पास हुआ. जयपुर रेंज के IG राहुल प्रकाश ने बताया कि हाइवे पर एक ढाबा है, जहां ट्रक ड्राइवर खाने-पीने के लिए रुकते हैं. यहां पहले से कुछ ट्रक और ट्रेलर खड़े थे. उन्होंने बताया,
हमें जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, LPG सिलेंडर ले जा रहा एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था. तभी केमिकल से भरे एक टैंकर ने इस ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई.
आसपास के वाहनों के चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है. घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और धमाके सुनाई दे रहे हैं. धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है. खेतों में सिलेंडरों के टुकड़े उड़ते नजर आए, जिससे कई लोग इसकी चपेट में आ गए. मौके पर दूदू, बगरू और किशनगढ़ से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
इस हादसे में करीब 7 वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने घटनास्थल का दौरा किया, जहां पुलिस, प्रशासन और दमकल की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को अस्पताल ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें: जयपुर में भयंकर हादसा, 40 गाड़ियों में लगी आग, कम से कम 6 यात्रियों की जलकर मौत
पिछले साल दिसंबर में, जयपुर में अजमेर रोड पर LPG गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट होने से कई लोगों की मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा था. सुबह करीब 5:44 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू-टर्न लिया. इसी समय जयपुर से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.
वीडियो: 'सिलेंडर फटने से लगी आग...', निक्की ने नर्स से क्या कहा था, पुलिस फिर लेगी बहन का बयान