The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jaipur Road accident, 40 vehicles caught fire, many passengers burnt alive

जयपुर में भयंकर हादसा, 40 गाड़ियों में लगी आग, कम से कम 6 यात्रियों की जलकर मौत

Jaipur में एक पेट्रोल पंप के पास CNG और LPG ट्रक की टक्कर हो गई. जिसके बाद तेज धमाके के साथ आग लग गई. पास खड़ी एक बास आग की चपेट में आ गई. बस में सवार कई यात्रियों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
Jaipur Petrol Pump Fire
जयपुर में पेट्रोल पंप के पास लगी आग (फोटो- पीटीआई)
pic
शरत कुमार
font-size
Small
Medium
Large
20 दिसंबर 2024 (Updated: 20 दिसंबर 2024, 11:15 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक पेट्रोल पंप के पास सीएनजी और एलपीजी से लदे दो ट्रकों में टक्कर (Jaipur CNG gas blast) हो गई. जिसके बाद लगी आग की चपेट में करीब 40 गाड़ियां आ गईं. इस हादसे में कई यात्रियों की जलकर मौत हो गई. जबकि करीब 37 लोग आग से बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक अस्पताल में 5 शव हैं. फायर ब्रिगेड राहत और बचाव कार्य में जुटी है. आग की चपेट में यात्रियों से भरी एक बस भी आ गई. जिसके बाद भगदड़ मच गई. 

हादसा भांकरोटा इलाके के एक निजी स्कूल के पास हुआ है. जयपुर पुलिस ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उनसे इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है- 9166347551, 8764688431, 7300363636.

जयपुर के DM जितेंद्र सोनी ने पुष्टि की है कि करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. उन्होंने बताया है कि आग पर काबू पा लिया गया है. 

CM Bhajan Lal Sharma ने अधिकारियों को निर्देश दिया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों की जानकारी लेने SMS हॉस्पीटल पहुंचे हैं. उन्होंने SMS के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने मृतकों के परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु के अस्पताल में भीषण आग, कम से कम 7 लोगों की मौत

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma at SMS Hospital
CM भजनलाल शर्मा घायलों की जानकारी लेने SMS अस्पताल पहुंचे. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
स्वास्थ्य मंत्री Gajendra Singh Khimsar ने क्या कहा?

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खिमसर ने कहा है कि पुलिस और प्रशासन मौके पर हैं. अस्पताल में और बेड लगाए जा रहे हैं ताकि सभी घायलों को इलाज मिल सके. उन्होंने कहा है कि घायलों में से आधे लोग 50 प्रतिशत तक जल चुके हैं, उनका इलाज चल रहा है.

बस का शीशा तोड़कर बाहर निकला

सुनील कटेरिया नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने इंडिया टुडे ग्रुप को बताया कि उनके बस के पास अचानक से ब्लास्ट हुआ. उन्होंने देखा तो चारों तरफ आग ही आग थी. उनके बस के भीतर भी आग पहुंच गई. उन्होंने बस से बाहर निकलने का प्रयास किया तो पाया कि बस का गेट लॉक हो गया था. इसके बाद लोगों ने खिड़की तोड़ा और बाहर कूद गए. उनके साथ करीब 7 से 8 लोग बाहर निकले लेकिन बाकी लोग अंदर ही रह गए. उन्होंने बताया कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि एक-दो लोगों की जलकर मौत भी हो गई है.

हादसे का कारण क्या है?

जयपुर-अजमेर हाईवे की एक्सीडेंट वाली जगह पर यू-टर्न लेने की मजबूरी को हादसे का एक कारण बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वसुंधरा सरकार में बनी रिंग रोड पर चढ़ने के लिए पुलिया का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. आगरा-कोटा जाना है तो रिंग रोड पर चढ़ने के लिए यहां से यू टर्न लेना पड़ता है. 

वीडियो: झांसी अग्निकांड के बीच चश्मदीद का दावा, माचिस की तीली जलने से लगी आग?

Advertisement

Advertisement

()