The Lallantop
Advertisement

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया

जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया है.

Advertisement
vice president jagdeep dhankhar resigns citing health reasons submits letter to president
उपराष्ट्रपति ने दिया स्तीफा (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
21 जुलाई 2025 (Updated: 21 जुलाई 2025, 10:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है. धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखकर अपना पद त्यागा है. अपने पत्र में धनखड़ ने लिखा,

"स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए और डॉक्टरों की सलाह मानते हुए मैं उपराष्ट्रपति पद से तुरंत इस्तीफा दे रहा हूं. "

dhanlhad
जगदीप धनखड़ द्वारा राष्ट्रपति को लिखा पत्र.

74 वर्षीय जगदीप धनखड़ ने अगस्त 2022 में देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला. पेशे से वरिष्ठ अधिवक्ता रहे धनखड़ इससे पहले पश्चिम बंगाल के  राज्यपाल रह चुके हैं. उन्होंने 2022 में कार्यभार संभाला था. 2027 में उनका कार्यकाल पूरा होना था. लेकिन उन्होंने कार्यकाल पूरा होने के दो साल पहले ही इस्तीफा दे दिया. 

इस्तीफा देते हुए जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति को उनके सहयोग और अच्छे रिश्तों के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही प्रधानमंत्री और मंत्री परिषद का भी आभार जताया. अपने कार्यकाल को एक "सूझबूझ और सौभाग्य" का दौर बताते हुए, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत की आर्थिक प्रगति को देखना और उसमें भागीदार बनना संतोषजनक अनुभव रहा. उन्होंने कहा, कि राष्ट्र के इस परिवर्तनकारी दौर में सेवा देना उनके लिए एक गौरव की बात रही है.

जगदीप धनखड़ ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है, जब संसद का मानसून सेशन चल रहा था. संसद के इस सत्र का आज पहला दिन था. बताया जा रहा है कि 21 जुलाई की शाम तक उन्होंने अपना काम किया. और कुछ ही देर बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. 

उपराष्ट्रपति राज्यसभा का चेयरमैन भी होता है. बतौर राज्यसभा के चेयरमैन तमाम ऐसे मौके आए जब सदन के सदस्यों से धनखड़ की नोकझोंक हुई. राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कई बार बतौर चेयरमैन धनखड़ की बहस हुई. हालांकि, इस्तीफे के बाद विपक्ष के सांसद उनके अच्छे स्वभाव की तारीफ कर रहे हैं. 

वीडियो: संसद में भड़कीं जया बच्चन, जगदीप धनकड़ को क्यों कहना पड़ा- कुछ रिकार्ड में नहीं!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement