उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पति द्वारा 'बंदरिया' कहे जाने से आहत एक महिला ने अपनी जान दे दी. महिला के पति ने घर में चल रहे हंसी-मजाक के दौरान उसे 'बंदरिया' कह दिया था. इस बात से नाराज होकर पत्नी कमरे में गई और अपनी जान दे दी.
पति ने मजाक में 'बंदरिया' कह दिया, पत्नी को इतना बुरा लगा कि अपनी जान दे दी
परिजनों ने बताया कि घर पर सभी लोग एक साथ बैठे थे. आपस में हंसी-मजाक चल रहा था. इसी दौरान बात-बात में पति राहुल ने पत्नी तनु को बंदरिया कह दिया.


ये पूरी घटना लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके की है. मृतका की पहचान सआदतगंज, लकड़मंडी की रहने वाली तनु सिंह के रूप में हुई है. तनु ने चार साल पहले राहुल श्रीवास्तव से लव मैरिज की थी. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. परिवार की सहमति मिली तो दोनों ने शादी कर ली. राहुल पेशे से ऑटो चालक है.
परिजनों ने बताया कि उनका परिवार 28 जनवरी की शाम सीतापुर से एक रिश्तेदार के यहां से लौटा था. घर आने पर सभी लोग एक साथ बैठे थे. आपस में हंसी-मजाक भी चल रहा था. इसी दौरान बात-बात में राहुल ने तनु को बंदरिया कह दिया. तनु को ये बात बुरी लग गई और वो अपने कमरे में चली गई.
परिजनों को लगा कि कुछ देर में तनु का मूड ठीक हो जाएगा. लेकिन 'बंदरिया' शब्द ने तनु को काफी आहत कर दिया था. लगभग एक घंटे बाद जब उसे खाना खाने के लिए आवाज दी गई तो कोई जवाब नहीं मिला. जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद परिवार के लोगों ने खिड़की से अंदर देखा. अंदर का नजारा देखते ही परिवार सन्न रह गया. तनु अंदर अपनी जान दे चुकी थी. दरवाजा तोड़ कर तनु को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में उसे राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मॉडलिंग का शौक रखती थी तनुतनु की बहन अंजलि भी घटना के समय घर में मौजूद थी. अंजलि ने बताया कि तनु को मॉडलिंग का शौक था. वो इन चीजों को लेकर काफी संवेदनशील थी. राहुल का इस तरह से कहना उसे आहत कर गया. लखनऊ पुलिस के मुताबिक मामले में अब तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
वीडियो: 'मौत से पहले सांसद ने दबाव बनाया...’, महाराष्ट्र डॉक्टर सुसाइड केस में नया खुलासा















.webp?width=275)




.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)